शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो गई है। फिल्म को चलाए जाने कुछ हिन्दूवादी दल विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कई शहरों में सिनेमा हॉल को छावनी में तब्दील कर दिया है। सिनेमा हॉल में एक तरफ विरोध करने वाले हैं तो दूसरी तरफ पुलिस बल तैनात है। आगरा के सिनेमा हॉल के बाहर हिंदू शेर सेना के लोग हाथों में भगवा रंग के झंडे लेकर पहुंच गए। सीतापुर में भी हिंदू शेर सेना ने पठान मूवी न चलने का अल्टीमेटम दे दिया है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस फिल्म से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।