
यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, महिलाओं की संख्या 29 फीसदी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में करोनो वायरस (Covid-19) से अब तक छह हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है जबकि महिलाओं में इस महामारी का असर कम है। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष हैं, जबकि महिलाओं की संख्या महज 29 फीसदी है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। महामारी से जान गंवाने वालों में 63 प्रतिशत शहरी और 37 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं।
जांच क्षमता एक लाख से ऊपर
राज्य सरकार के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण से उबरने की यूपी की जांच क्षमता एक लाख से अधिक हो गई है। योगी सरकार ने टेस्टिंग पर जोर देते हुए यह आंकड़ा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 40210 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 18,654 घरों में क्वारंटीन में और 3106 निजी अस्पातालों में अपना इलाज करा रहे हैं। राज्य में अब तक 6353 लोग इस वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं।
Published on:
11 Oct 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
