13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, महिलाओं की संख्या 29 फीसदी

उत्तर प्रदेश में करोनो वायरस (Covid-19) से अब तक छह हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है जबकि महिलाओं में इस महामारी का असर कम है।

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, महिलाओं की संख्या 29 फीसदी

यूपी में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, महिलाओं की संख्या 29 फीसदी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में करोनो वायरस (Covid-19) से अब तक छह हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है जबकि महिलाओं में इस महामारी का असर कम है। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष हैं, जबकि महिलाओं की संख्या महज 29 फीसदी है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। महामारी से जान गंवाने वालों में 63 प्रतिशत शहरी और 37 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं।

जांच क्षमता एक लाख से ऊपर

राज्य सरकार के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण से उबरने की यूपी की जांच क्षमता एक लाख से अधिक हो गई है। योगी सरकार ने टेस्टिंग पर जोर देते हुए यह आंकड़ा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में 40210 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 18,654 घरों में क्वारंटीन में और 3106 निजी अस्पातालों में अपना इलाज करा रहे हैं। राज्य में अब तक 6353 लोग इस वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाया, अयोध्या के संतों ने जताई नाराजगी, बताया घटना को बताया पालघर पार्ट-2

ये भी पढ़ें: क्लास 9 से 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश, ऑनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी

ये भीपढ़ें: बेटियों की पढ़ाई की अब नहीं होगी चिंता, इस सरकारी योजना में बेटी को हर साल मिलेगी स्कॉलरशिप