1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Singh: पवन सिंह को ये क्या हो गया, फैंस कर रहे हैं सवाल, कहीं…

Pawan Singh Viral Photo: पवन सिंह को लेकर हैरान कर देने वाली बात यह है कि वे क्लीन शेव में फटे-पुराने, मैले-कुचैले कपड़े में पागल के रूप में दिख रहे हैं, पवन सिंह का पागल वाला लुक सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

May 06, 2023

Pawan Singh Viral Photo

पवन सिंह

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह हमेशा सुर्खियों में बने हुए रहते हैं। पावर स्टार को अब तक रोबीले मूंछ और दाढ़ी में ही अक्सर देखा गया है, लेकिन अब पवन सिंह क्लीन शेव में दिखे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वे क्लीन शेव में फटे-पुराने, मैले-कुचैले कपड़े में पागल की भूमिका में दिखे हैं। पवन सिंह का पागल वाला लुक सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना की पावर स्टार पवन सिंह नए गाना की शूटिंग कर रहे हैं, इसलिए वो अपना ऐसा लुक बनाए हुए हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हम आपको बताते हैं, आखिर बात क्या है।

'जियो मेरी जान' की लखनऊ में की जा रही है शूटिंग
बता दें, पावर स्टार पवन सिंह अपनी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कर रहे हैं। इस फिल्म को जेपी स्टार बैनर के तले बनाया जा रहा है। इससे पहले पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी फुल टू एक्शन फिल्म 'सिंह इज फायर' की शूटिंग पूरा किया गया। अब इसी बैनर तले बड़े कैनवास पर बन रही नई भोजपुरी फिल्म 'जियो मेरी जान' की शूटिंग लखनऊ में की जा रही है।

इस फिल्म को जेपी स्टार बैनर के तले बनाया गया। पिछले साल का सुपर डुपर हिट सांग 'आ जईहे पांच के, चल जइहे नाच के' की सफलता के बाद अब पवन सिंह और फिल्म प्रोडक्शन हाउस जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर की नई भोजपुरी फिल्म 'जियो मेरी जान' की शूटिंग फुल धमाल मचाने वाली है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी किया है पोस्ट
इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू हुई है। इसी फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान पवन सिंह अचानक पागल की वेशभूषा में दिखाई दिए, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गए। पागल के लुक में पवन सिंह का यह तस्वीर जेपी स्टार्स भोजपुरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: मैं हूं मुख्तार अंसारी, किसी के लिए माफिया तो किसी के लिए रॉबिन हुड, जानिए मेरी हिस्ट्री

भोजपुरी फिल्म 'जियो मेरी जान' के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। संगीतकार रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह हैं। आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार हैं।मुख्य भूमिका में पवन सिंह, रुपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी, साहिल शेख, निशा पांडेय आदि हैं।