21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज के बाद पेटीएम बैंक की यह सर्विस हो जाएगी बंद, Paytm ने निकाली लिस्ट, देख डालिए नहीं तो फंस जाएंगे

नियमों के पालन में गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगा दी है। इसके परिणामस्वरूप, 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाएं बंद हो जाएंगी। इस घटना के बाद, पेटीएम ने अपने यूजर्स को सेवाओं की जानकारी देते हुए एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम की कौन-कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और कौन-कौन सी बंद हो जाएंगी।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

Mar 15, 2024

paytm_services.jpg

पेटीएम एप्लीकेशन काम कर रहा है और 15 मार्च 2024 के बाद भी यह काम करना जारी रखेगा।

नियमों के पालन में गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगा दी है। इसके परिणामस्वरूप, 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाएं बंद हो जाएंगी। इस घटना के बाद, पेटीएम ने अपने यूजर्स को सेवाओं की जानकारी देते हुए एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि 15 मार्च के बाद पेटीएम की कौन-कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी और कौन-कौन सी बंद हो जाएंगी।

पेटीएम के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि वह अपने यूजर्स और व्यापारियों को निर्बाध पेमेंट सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पेटीएम एप्लीकेशन काम कर रहा है और 15 मार्च 2024 के बाद भी यह काम करना जारी रखेगा।

नीचे पेटीएम द्वारा जारी की सवालों और जवाबों कोई लिस्ट है-

1. क्या पेटीएम ऐप और उसकी सेवाएं 15 मार्च के बाद भी काम करती रहेंगी?
हां, यूजर्स बिना किसी रुकावट के पेटीएम ऐप पर सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं।

2. क्या पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीनें काम करती रहेंगी?
हां, पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें भी पूरी तरह चालू रहेंगी।

3. क्या पेटीएम ऐप पर फिल्म, इवेंट, मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस टिकट बुकिंग जारी रहेगी?
पेटीएम ऐप पर फिल्मों, इवेंट, यात्रा (मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस) की टिकट बुकिंग सहित अन्य सभी सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी।

4. क्या पेटीएम ऐप पर मोबाइल, रिचार्ज, बिलों का भुगतान जारी रहेंगी?
यूजर्स अपने मोबाइल फोन, डीटीएच या ओटीटी सब्सक्रिप्शन को रिचार्ज करना जारी रख सकते हैं। इसके अलावा सभी यूटिलिटी बिलों (बिजली, पानी, गैस, इंटरनेट) का भुगतान सीधे पेटीएम ऐप से कर सकते हैं।

5. क्या पेटीएम डील्स पर रेस्तरां ऑफर मिलता रहेगा?
हां, पेटीएम डील्स 15 मार्च के बाद भी पहले की तरह काम करती रहेंगी। यूजर्स बिना किसी रुकावट के सभी ऑफर्स और छूट का आनंद उठा सकेंगे।

6. क्या पेटीएम ऐप पर सिलेंडर बुकिंग, गैस बिल, बिजली बिल पेमेंट हो पाएगा?
हां, आप इसका प्रयोग जारी रख सकते हैं।

7. क्या पेटीएम ऐप से बीमा खरीद और बीमा प्रीमियम पेमेंट हो पाएगी?
हां, यूजर्स बाइक, कार, स्वास्थ्य और अन्य के लिए नई बीमा पॉलिसी खरीदना जारी रख सकते हैं और पेटीएम ऐप का उपयोग करके प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

8. क्या पेटीएम ऐप पर फास्टैग खरीद या अन्य बैंकों के फास्टैग का रिचार्ज हो पाएगा?
हां, पेटीएम पहले से ही एचडीएफसी बैंक फास्टैग्‍स ऑफर कर रहा है और पेटीएम ऐप पर अन्य भागीदार बैंकों के फास्टैग रिचार्ज का भी ऑफर है। हालांकि, आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्‍टैग्‍स नहीं खरीद सकते हैं, हालांकि आप इसे 15 मार्च से पहले रिचार्ज कर सकते हैं और शेष राशि समाप्त होने तक इसका उपयोग कर सकते हैं।

9. क्या इक्विटी, म्यूचुअल फंड या एनपीएस में निवेश सुरक्षित है?
हां, पेटीएम मनी के साथ इक्विटी, म्यूचुअल फंड या एनपीएस में ग्राहकों का निवेश काम कर रहा है। पेटीएम मनी लिमिटेड सेबी-रेग्युलेटेड है और पूरी तरह से नियमों का अनुपालन करता है।

10. क्या पेटीएम ऐप पर सोना खरीदना या बेचना जारी रहेगा?
हां, आप ऐप पर डिजिटल सोना खरीदना या बेचना जारी रख सकते हैं। साथ ही, आपका पेटीएम गोल्ड निवेश काम कर रहा है और एमएमटीसी-पीएएमपी से सुरक्षित है।

11. क्या पेटीएम ऐप पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान होता रहेगा?
हां, आप ये भुगतान करना जारी रख सकते हैं।

12. क्या पेटीएम पर यूपीआई सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी?
भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) को टीपीएपी के लिए पेटीएम के अनुरोध की जांच करने की सलाह दी है। हम एनपीसीआई के साथ काम कर रहे हैं और आपको सूचित करते रहेंगे।

13. क्या पैसे का बिना किसी समस्या के सेटलमेंट हो जाएगा?
आपके मौजूदा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड खाते में निपटान 15 मार्च 2024 तक बिना किसी समस्या के जारी रहेगा। खाते में शेष राशि 15 मार्च 2024 के बाद भी निकाली जा सकती है। हालांकि, हम सलाह देते हैं कि आप बिना किसी परेशानी के सेटलमेंट सुनिश्चित करने के लिए पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप में अपने सेटलमेंट अकाउंट को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से दूसरे बैंकों के अपने किसी बचत या चालू खाते में शिफ्ट कर दें।

14. व्यापारी अपने सेटलमेंट बैंक खाते को पीपीबी से दूसरे बैंक में कैसे बदल सकते हैं?
व्यापारी बाएं मेनू पर बिजनेस प्रोफाइल या सेटलमेंट सेटिंग्स विकल्प के जरिए 'चेंज सेटलमेंट अकाउंट' पेज खोलकर सेटलमेंट अकाउंट बदल सकते हैं। इसके बाद सेटलमेंट अकाउंट पर चेंज बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर एक मौजूदा अकाउंट चुन सकते हैं, सेव पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें या एक नया बैंक जोड़े के विकल्प को चुनें और फिर आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।