17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल और खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी है ‘Penalty’ ट्रेलर हुआ लॉन्च

अद्भुत और प्रतिभा संपन्न कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 25, 2019

Penalty Teaser Poster Launch

खेल और खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी है 'Penalty' ट्रेलर हुआ लॉन्च

लखनऊ , खेल और खिलाड़ी के संघर्ष को चित्रित करती फिल्म ’Penalty’ का पहला टीजर और पोस्टर हाल ही में जारी किया गया। दोहराव वाले कथानकों की मार झेल रहे फिल्म उद्योग के लिए जुलाई में जारी हो रही फिल्म ’पेनल्टी’ एक ताजा हवा के झोंके जैसी हो सकती है।

खिलाडि़यों के संघर्ष और मुश्किलों को दिलचस्प तरीके से चित्रित करती फिल्म का पहला टीजर और पोस्टर जारी किया गया है। शुभम सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म का कथानक नया और सामयिक है जिसमें चरित्र अभिनेता के. के. मेनन एक जबर्दस्त किरदार में नजर आयेंगे। इसके साथ ही मनजोत सिंह, अशोक अरोड़ा, आकाश दबाडे, सृष्टि जैन, अश्विनी कौशल, राघव झिंगरन और लुकराम इस्मिल जैसे अद्भुत और प्रतिभा संपन्न कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

फिल्म में लखनऊ के राघव झिंगरन भी महत्वपूर्ण भमिका में नजर आयेंगे। इससे पहले राघव की फीचर फिल्म ’एक बेतुके आदमी की अफराह रातें’ का प्रीमियर टोपिस फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है और यह फिल्म जल्दी ही फ्रांस में रिलीज हो रही है। ’Penalty’ की कहानी उत्तर-पूर्व भारतीय फुटबाल खिलाड़ी इक्कीस वर्षीय लुकराम के इर्द-गिर्द घूमती है जो जीवन में कुछ कर पाने, आगे बढ़ने और तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर तरह की नकारात्मक स्थितियों के साथ-साथ नस्लीय भेदभाव से लड़ रहा है।

फिल्म धीरे-धीरे देश में आंतरिक रूप से फैल रहे नस्लवाद को रोचक तरीके से रेखांकित करती है और अपने चरमोत्कर्ष तक आते-आते यह घटनाओं के विभिन्न अप्रत्याशित मोड़ों से गुजरती है और अंत में ’एक भारत’ का प्रभावशाली संदेश दे जाती है। फिल्म का सबसे सशक्त पक्ष है सधा हुआ निर्देशन और नवोदितों का जानकार अभिनय।

फिल्म का निर्माण रूद्राक्ष फिल्म और तेजा नाइट पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है और इसके निर्माता नीलेश सखिया, रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव हैं। कर्णप्रिय गीतों को सिद्धांत माधव ने धुनों से सजाया है और फिल्म का छायांकन देश के सुदूर और मनोहारी स्थलों पर किया गया है। सर्वथा नये और सामयिक तथा नये चेहरों के बेहतरीन अभिनय के चलते दर्शक ’पेनाल्टी’ को याद रखेंगे। अगर आप भी कुछ हट के देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आप के लिए है जिसका प्रीमियर 26 जुलाई को हो रहा है।