Pension Adalat Shakti Bhawan: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के पेंशनधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। कॉरपोरेशन के मुख्यालय शक्ति भवन, लखनऊ में आगामी शनिवार, 14 जून 2025 को त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष सुनवाई की जाएगी। कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल की पहल पर यह पेंशन अदालत आयोजित की जा रही है। यह आयोजन, पेंशनरों के प्रति संवेदनशीलता और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पेंशन अदालत एक ऐसी व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी पेंशन संबंधी शिकायतों के लिए अलग से मंच प्रदान करना है। इसके माध्यम से:
इस अवसर पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और लेखा अनुभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि शिकायतों को मौके पर ही निपटाया जा सके।
कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि "सेवानिवृत्त कर्मचारी हमारे संगठन की रीढ़ रहे हैं। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हमारा दायित्व है। पेंशन अदालत का उद्देश्य सिर्फ समस्या सुनना नहीं, बल्कि मौके पर निपटाना है।" पेंशन अदालत को एक “सेवा भावना आधारित प्रशासनिक पहल” बताया गया है, जो शासन-प्रशासन के भीतर पेंशनरों के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व को बढ़ाता है।
पेंशन अदालत में शामिल होने के इच्छुक पेंशनर पहले से अपना आवेदन भेज सकते हैं या अदालत के दिन मौके पर उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन में निम्न जानकारी आवश्यक होगी:
बहुत से पेंशनर्स को अपनी समस्याओं के लिए महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। अदालत में भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए:
पूर्व मुख्य अभियंता (सेवानिवृत्त) आर.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि "पेंशन अदालत हमारे जैसे बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। अगर हर विभाग ये पहल करे तो सरकारी सेवा से जुड़ी पेंशन समस्याएं काफी हद तक खत्म हो जाएंगी।"
पिछले साल दिसंबर में आयोजित पेंशन अदालत में कुल 120 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से 90% का तत्काल समाधान हो गया था। पावर कॉरपोरेशन की इस पहल की विभिन्न कर्मचारी संगठनों और पेंशनर यूनियनों ने भी सराहना की थी।
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, विद्युत सेवा संघ, और पेंशन न्याय मंच जैसे संगठनों ने इस आयोजन का स्वागत किया है और अधिक से अधिक पेंशनर्स से इसमें भाग लेने की अपील की है।
Published on:
12 Jun 2025 02:01 pm