3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जबरन नसबंदी, बर्फ पर लिटाया, भूखे रखा…’, आपातकाल का दंश झेल चुके लोगों ने बयां किया अपना दर्द

आपातकाल की 50वीं बरसी पर उस दौर का दंश झेल चुके लोगों का दर्द एक बार फिर छलक उठा है। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई लोगों ने आपातकाल के काले दौर को याद किया। उन्होंने कहा कि आज से 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने जनाक्रोश से बचने के लिए आपातकाल का ऐलान किया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 25, 2025

50 years of emergency

PC: IANS

आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के कई लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि आज भी उन दिनों को याद कर आंखों के सामने वह खौफनाक मंजर आ जाता है जिसे याद कर दिल दहल जाता है।

'बाबा' की गिरफ्तारी से फैला भय और आंदोलन

आपातकाल के दौरान गिरफ्तार हुए लालचंद्र मौर्या ने बताया कि उनके गुरु बाबा जी को 29 जून 1975 को बिना किसी अपराध के मीसा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। आगरा जेल में बंद करने के बाद उन्हें यातनाएं दी गईं। जब हजारों अनुयायी उनसे मिलने पहुंचे तो पुलिस घबरा गई और बाबा जी को बरेली और फिर बेंगलुरु जेल भेज दिया गया।

ढाई महीने तक सहनी पड़ी थी यातनाएं

लालचंद्र मौर्या ने कहा कि बाबा जी ने जेल को साधना स्थल मान लिया था। उन्होंने भजन-कीर्तन जारी रखा और अनुयायियों को प्रेरित किया कि जेल में भी संघर्ष जारी रखें। उनका मानना था कि अगर सत्य के मार्ग पर डटे रहे तो तानाशाही झुक जाएगी। मौर्या का कहना है कि पुलिस ने उन्हें और अन्य भक्तों को जबरन नसबंदी की धमकी दी। ठंड में बर्फ डाली गई, खाने-पीने से वंचित रखा गया। वे ढाई महीने तक जेल में यातनाएं सहते रहे। उस समय अखबारों पर सेंसर था और दो लोग आपस में बात भी नहीं कर सकते थे।

यह भी पढ़ें: अपनी अस्मत बचाने को जीनत ने उजाड़ा अपना ही सुहाग, कोल्ड ड्रिंक में डाली नींद की गोली फिर घोंटा गला

पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताई आपबीती

मथुरा के प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि 11 महीने की जेल यात्रा में उन्होंने मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन देखा। नाखून उखाड़े गए, बर्फ की सिल्लियों पर निर्वस्त्र सुलाया गया। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भी बताया कि कैसे राजनीतिक विरोध से डरकर आपातकाल लागू किया और हजारों लोगों को जेल में डाल दिया।

लोकतंत्र की हत्या और मौलिक अधिकारों का हुआ हनन

पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि जेपी आंदोलन से घबराकर सरकार ने देशभर में दमन की नीति अपनाई। मौलिक अधिकार रद्द कर दिए गए, प्रेस की स्वतंत्रता छीनी गई और संसद निष्क्रिय कर दी गई। मीसा एक्ट के तहत बिना कारण हजारों लोग जेल में डाले गए। पूरा देश 21 महीने तक भय और सन्नाटे में डूबा रहा।

यह भी पढ़ें: बागी विधायक 7 और एक्शन 3 पर, 4 विधायकों पर क्यों नरम पड़ गए अखिलेश?

आपातकाल का कारण बताते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि 12 जून को गुजरात विधानसभा चुनाव का परिणाम आया और उसी दिन राज नारायण सिंह द्वारा इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर भी फैसला आया। दोनों ही जगह इंदिरा गांधी की हार हुई थी। गुजरात में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। दूसरी तरफ, रायबरेली के चुनाव के खिलाफ याचिका स्वीकार कर ली गई थी और बाद में अदालत ने इंदिरा गांधी के चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद इंदिरा ने देश के लोगों की आवाज दबाने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी पत्नी मेरे 35 टुकड़े कर देगी’, कहानी सुनाने वाला पति ही निकला असली दोषी! पत्नी ने बताई सौतन वाली बात

सिंह बताते हैं कि इंदिरा गांधी के इस फैसले का विरोध करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था और प्रेस की आजादी पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। कई पत्रकारों, राजनेताओं और युवाओं को जेल में डाल दिया गया था। लोगों से उनके जीने का अधिकार छीन लिया गया था।

सोर्स: IANS