लखनऊ. राजधानी के नाका थानाक्षेत्र में चोरी करने की नियत से गए एक युवक को मजदूरों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद उसे ऐसी सजा दी कि जिसे सुनकर आप की रूह कांप जाएगी। मजदूरों ने देर रात से आरोपी को पकड़ कर रस्सी के सहारे खम्भे से बांधकर जमकर पिटाई की।
इससे भी जब जी तो उसके सिर के बाल मूंड दिए। वह बेगुनाह होने की गुहार लगाता रहा लेकिन लोगों की प्रताड़ना कम नहीं हुई। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नाका धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया युवक से पूछताछ की जा रही है। थानाक्षेत्र के राजेंद्र नगर में पानी की टंकी के पास बीती देर रात एक युवक गया। आरोप है कि वह सीमेंट चुराकर ठेलिया पर लाद रहा था। खटपट की आवाज सुनकर वहां सो रहे मजदूर जाग गए और उसे मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम ठाकुरगंज के रहने वाले विजय बताया है। खम्भे में बांधकर जमकर पीटा रात करीब तीन बजे पकड़े गए आरोपी को स्थानीय लोगों ने खम्भे में बांधकर जमकर पीटा। उसके सिर के बाल भी मूंड दिए। वह खुद को बेगुनाह होने की गुहार लगता रहा लेकिन लोगों की ज्यादती कम न हुई। वह चीखता रहा लोग पीटते रहे। करीब छह घंटे तक खम्भे में बंधे रहे युवक को आखिर में पुलिस ने छुड़ाया और अपने साथ कोतवाली ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।