
पेट्र्राेल का दाम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ.
Petrol Price: पेट्रोल ने उत्तर प्रदेश में भी शतक लगा दिया है। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल के दामों में 26 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर में पेट्रोल की कीममत 100 रुपये के पार हो गई। कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से थोड़े ही नीचे चल रहे हैं। हालांकि वाराणसी और सुल्तानपुर जिलों समेत प्रीमियम पेट्रोल काफी दिनों से 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर बिक रहा है। अब सामान्य पेट्रोल के रामपुर में सेंचुरी लगाने के साथ ही यूपी भी देश के उन राज्यों की कतार में खड़ा हो गया है जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्किम और पुड्डुचेरी में पेट्रोल पहले ही शतक लगा चुका है। नई मूल्य वृद्घि के बाद इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ और नागालैंड भी शामिल हो गया है। बताते चलें कि 4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल का दाम 38 बार बढ़ाया जा चुका है, जिससे पेट्रोल 10 रुपये 51 पैसे महंगा हुआ है। इसी तरह 36 बार दाम बढ़ने पर डीजल 9 रुपये 15 पैसे महंगा हो चुका है।
रविवार को वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 98 रुपये 74 पैसे प्रति लीटर और डीजल की 90.94 रुपये प्रति लीटर रही। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 98.01 रुपये जबकि डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर के रेट पर रहा। इसी तरह गाजियाबाद में पेट्रोल 97.92 और डीजल 90.71रुपये प्रति लीटर तो नोएडा में पेट्रोल 98.12 व डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर रहा।
Published on:
11 Jul 2021 01:54 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
