
CM Yogi in PGI
CM Yogi ने लखनऊ में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने संस्थान में 1,143 करोड़ की 7 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें मरीजों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है।
SGPGI के सीवी रमन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वस्थ्य के क्षेत्र में लंबा यात्रा तय किया है। पिछले साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश के अंदर सरकारी मेडिकल कॉलेज जो बस 17 जनपदों में थे अब 64 जनपदों में बन गए हैं। वन स्टेप टू मेडिकल कॉलेज की ओर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम योगी ने 1,143 करोड़ रुपये की 7 विकास परियोजनाओं का उद्द्घाटन किया। इसमें एडवांस डायबिटिक सेंटर, टेली ICU, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण) व कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उद्घाटन किया। वहीं, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर (द्वितीय चरण) का उद्द्घाटन किया।
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 51 करोड़ रुपये की लगात से एक रैन बसेरा बनाया जाएगा। एक हजार मरीजों के परिजनो को छत मिलेगा। इसमें पार्किंग और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी। मरीज के परिजनों को सस्ता भोजन मिलेगा। सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारे कार्य से संस्थान 'यशस्वी' बनता है तो हमारा कार्य भी 'यशस्वी' होता है, यश के हम भागीदार बनते हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
22 Oct 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
