16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PGI में जांच फीस 50% बढ़ी, जानें किसके ‌कितने बढ़े दाम

PGI Lucknow: जांचों में यूज होने वाले किट, केमिकल और दूसरे उपयोगी चीजों के दाम बढ़े हैं। गर्वनिंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए रेट लागू कर दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sakshi Singh

Mar 01, 2023

Sanjay Gandhi PGI Hospital Lucknow

संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ

लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज कराना महंगा हो गया है। जांच की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। संस्‍थान ने रेडियोलॉजी, पैथेलॉजी सहित दूसरे विभागों में होने वाली जांच दरों में 10 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया है।

पैट स्कैन, MRI,सिटी, अल्ट्रा साउण्ड, एक्‍सरे सहित ब्लड और बायोप्सी की जांच संस्‍थान ने बढ़े हुए रेट पर शुरू कर दी है। संस्‍थान ने जांच की दरें करीब 15 साल बाद बढ़ाई हैं।

पिछले साल भी बढ़ाए गए थे दाम
करीब एक साल पहले कॉटन, पट्टी, ग्लव्स, निडिल, सलाइन वॉटर सहित ऑपरेशन, डायलिसिस से जुड़ी दवाइयां और सर्जिकल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए जा चुके हैं।


PGI के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि जांचों में यूज होने वाले किट, केमिकल और दूसरी उपयोगी चीजों के दाम बढ़े हैं। गर्वनिंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए रेट लागू कर दिए गए हैं। रेट बढ़ाने के बावजूद संस्‍थान में होने वाली जांचों के दाम में प्राइवेट हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटरों के मुकाबले अभी भी कम है।