
संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ
लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज कराना महंगा हो गया है। जांच की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। संस्थान ने रेडियोलॉजी, पैथेलॉजी सहित दूसरे विभागों में होने वाली जांच दरों में 10 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया है।
पैट स्कैन, MRI,सिटी, अल्ट्रा साउण्ड, एक्सरे सहित ब्लड और बायोप्सी की जांच संस्थान ने बढ़े हुए रेट पर शुरू कर दी है। संस्थान ने जांच की दरें करीब 15 साल बाद बढ़ाई हैं।
पिछले साल भी बढ़ाए गए थे दाम
करीब एक साल पहले कॉटन, पट्टी, ग्लव्स, निडिल, सलाइन वॉटर सहित ऑपरेशन, डायलिसिस से जुड़ी दवाइयां और सर्जिकल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए जा चुके हैं।
PGI के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि जांचों में यूज होने वाले किट, केमिकल और दूसरी उपयोगी चीजों के दाम बढ़े हैं। गर्वनिंग बॉडी की मंजूरी के बाद नए रेट लागू कर दिए गए हैं। रेट बढ़ाने के बावजूद संस्थान में होने वाली जांचों के दाम में प्राइवेट हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटरों के मुकाबले अभी भी कम है।
Updated on:
01 Mar 2023 11:20 am
Published on:
01 Mar 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
