25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: यूपी के 6 लाख लोग हो जाएंगे अपने आशियाने के मालिक, मिलेगा पक्का मकान

ग्रामीण क्षेत्रों के 6.10 लाख लाभार्थी 31 मार्च तक इस योजना के तहत बनने वाले पक्के घरों के मालिक हो जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 24, 2021

खुशखबरी: यूपी के 6 लाख लोग हो जाएंगे अपने आशियाने के मालिक, मिलेगा पक्का मकान

खुशखबरी: यूपी के 6 लाख लोग हो जाएंगे अपने आशियाने के मालिक, मिलेगा पक्का मकान

लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास बनाने की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने के बाद राज्य सरकार आवासों का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू कराने जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के 6.10 लाख लाभार्थी 31 मार्च तक इस योजना के तहत बनने वाले पक्के घरों के मालिक हो जाएंगे। ग्राम्य विकास विभाग ने आवासों का निर्माण शुरू कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आवास निर्माण के साथ ही शौचालय भी बनाए जाने हैं। लाभार्थियों को रसोई गैस और बिजली कनेक्शन भी मिलेगा।

14.5 लाख गरीब परिवारों को मिला आवास

दरअसल प्रदेश में इस योजना के तहत राज्य सरकार अब तक 14.5 लाख गरीब परिवारों को आवास दे चुकी है। बीते गुरुवार को इस योजना के तहत 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किश्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त के रूप में 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके खाते में ट्रांसफर किए थे।

अधिकारियों को दिया गया लक्ष्य

ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के मुताबिक सभी 6.10 लाख आवास 31 मार्च 2021 से पहले बना दिए जाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया है। किश्तें जारी होने के साथ ही आवासों का निर्माण तत्काल शुरू कराने को कहा गया है। जिसे में तैनात अधिकारी लाभार्थियों से संपर्क कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएंगे। शासन स्तर से भी आवासों के निर्माण कार्य की नियमित मानीटरिंग की जाएगी। लाभार्थियों को दी जाने वाली दूसरी सुविधाएं भी तत्काल देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, 1894 पदों पर शिक्षकों की भर्ती जल्द, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन