
लखनऊ. अगर आपके पास अपना निजी घर नहीं है और आप आर्थिक तौर पर कमजोर हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर बनाने के लिए सरकार आपको आर्थिक मदद देगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आवसहीनों को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। ऐसे में जिन लोगों के पास घर नहीं है वह केंद्र सरकार की वेबसाइट pmaymis.gov.in जाकर आवेदन का प्रक्रिया व लाभर्थियों के नाम चेक कर सकते हैं। केंद्र सरकार लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए धनराशि जारी करने की योजना बना रही है। जल्दी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास के लिए धनराशि जारी की जाएगी।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, आपको लाभार्थियों में अपने नाम को ढूंढना है। नाम होने का मतलब यह है कि आप लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल है और आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा। लिस्ट में नाम होने पर व सरकार द्वारा धनराशि आवंटित करने पर लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
जिन लाभार्थियों का नाम लिस्ट में शामिल नहीं है वो अपना नाम शामिल करा सकते हैं। समय-समय पर अधिकारियों की ओर से सर्वे कराकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाता है जो आर्थिक तौर पर कमजोर है और उनके पास अपना निजी घर नहीं है ऐसे लोगों को लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। आप अगर ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो आप ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी व ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) वीडियो को योजना के लाभ के लिए लिखित आवेदन भी कर सकते हैं।
Published on:
15 Nov 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
