30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi के स्वागत के लिए 170 गाड़ियां किराए पर लेगा नगर निगम, मर्सिडीज से लेकर इनोवा तक शामिल

पीएम मोदी के लखनऊ दौरे के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ. पीएम मोदी के लखनऊ दौरे के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं लखनऊ नगर निगम इस खास मौके के लिए 170 गाड़ियां को किराए पर ले रहा है। मर्सिडीज़ से लेकर इनोवा तक इसमें शामिल हैं। यहं गाड़िया कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वाले मेहमानों के लिए बुक कराई जा रही है।सूत्रों की माने तो नगर पालिका द्वारा गाड़ियों की बुकिंग 26 से 29 जुलाई तक कराई जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले वीआईपी मेहमानों के लिए करीब दस मर्सिडीज और 25 फॉर्च्यूनर को किराए पर ली जाएगी।

दुल्हन की तरह सजा गोमती नगर

पीएम मोदी 28 व 29 जुलाई को गोमती नगर के विभूती खंड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आएंगे। कई बड़े उद्दोगपति भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसमें दस मर्सिडीज, 25 फॉरच्यूनर, 30 हाण्डा सिटी, 35 इनोवा, 35 सियाज व 35 बोलेरों की अभी तक बुकिंग हो गई है। जहां पीएम आएंगे उस इलाके को खास तौरे से सजाया जा रहा है। सीएम आवास से लेकर विभूत खंड तक सफाई करवाकर एलईडी लाइट लगा दी गई हैं। इसी साल फरवरी में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लखनऊ की सड़कों को सजाया गया था। पूरे गोमती नगर को रोशनी एलईडी लाइटों से सजाया गया था। साथ ही जहां-जहां से पीएम और मेहमानों का काफिला गुजरा था वहां वहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। इस बार भी ऐसी ही तैयारियां हैं।

रात्री विश्राम नहीं करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय लखनऊ यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम लखनऊ में नहीं करेंगे। वह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए 28 व 29 को राजधानी आएंगे।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी विशेष विमान से 28 जुलाई को शाम 4.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां स्वागत की औपचारिकता के बाद शाम पांच बजे आईजीपी पहुंचेंगे। जहां वो करीब डेढ़ घंटा बिताएंगे।
इस दौरान वह स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सेदारी कर योजनाओं के चुनिंदा लाभार्थियों के अनुभव भी साझा करेंगे। शाम 6.35 बजे पीएम की फ्लीट वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी जहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

29 जुलाई को फिर आएंगे पीएम

29 जुलाई को पुन: पीएम मोदी विशेष विमान से 11.45 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल के साथ प्रदेश के विकास कार्यों को स्पीडअप करने वाली औद्योगिक इकाईयों की स्थापना से जुड़े छह सौ करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दोपहर 1.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 1.50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जबकि पहले प्रधानमंत्री का राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम था।

Story Loader