
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत लगातार केंद्र सरकार कई जनहित से योजनाओं चला रही है। इन योजनाओं के तहत केंद्र सरकार का मकसद देश के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाया जाये। व्यावसायिक गतिविधियां और क्षेत्र की जरुरतों को ध्यान युवाओं को बढ़ावा भी दे रही है। केंद्र सरकार की ऐसी ही योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार युवाओं को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण दे रही है। इसके साथ ही जो युवा 10 लाख रुपए से अधिक का ऋण लेना चाहते हैं, वो बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी ऋण ले सकते हैं।
तीन हिस्सों में है मुद्रा ऋण योजना
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना को तीन हिस्सों में बांटा है। जिसमें तरुण, किशोर और शिशु तीन अलग अलग प्रकार हैं। पहली शिशु योजना के तहत युवाओं को 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। जबकि किशोर योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का ऋण और तरुण योजना के तहत 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण केंद्र सरकार रही है।
ये लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के तहत जिन लोगों को ऋण दिया जाएगा, उसमें मेडिकल स्टोर, बुटीक, सैलून, जिम, ड्राई क्लिनिंग, ब्यूटी पार्लर, वाहनों की रिपेयर करने वाले, दर्जी, कुरियर कंपनी आदि शामिल हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े जैसे माल लाने ले जाने के लिए गाड़ियों की खरीद, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, तिपहिया वाहन, टैक्सी आदि व्यवसाय से जुड़े लोग बैंक से ऋण ले सकते हैं। खाद्य पदार्थ बनाने क्षेत्र से जुड़े लोग जो अचार, पापड़, जैम आदि बनाने वाले, लोग भी इस योजना के तहत ऋण ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत दुकानदारों, ट्रेडर्स के साथ खेती और पशुपालन आदि से जुड़े लोग लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत पुरुषों के साथ महिलाएं भी ऋण ले सकती हैं।
PMMY के लाभ के लिए इस तरह करें अप्लाई
1- यदि आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाना है तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किस तरह अप्लाई करना है।
2- सबसे पहले मुद्रा लोन के लिए जरूरी कागज़ी दस्तावेजों को तैयार कर लें।
3- आप अपने नजदीकी किसी ऐसे बैंक, एनबीएफसी कंपनी के बारे में पता करें जहां से मुद्रा लोन मिलता हो।
4- अब आपको मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
5- मुद्रा योजना ऑन लाइन अप्लाई करने के लिए उस बैंक या वित्तीय कंपनी की वेबसाइट पर जाएं जहां से आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं ।
6- अब आप जिस वित्तीय संस्था से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर उस बटन पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई।
7- मुद्रा लोन के लिए सीधे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://site.udyamimitra.in/Login/Register साइट पर जाएं।
8- उद्योग मित्र पोर्टल ओपन होने के बाद अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन करें।
9- उद्योग मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीधे प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म भर कर मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Updated on:
03 Jan 2022 03:50 pm
Published on:
03 Jan 2022 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
