21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज फिर सना खान और प्रशांत चौधरी होंगे आमने सामने, विवेक हत्याकांड का खुलेगा राज

विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपित प्रशांत चौधरी और संदीर से शनिवार को पुलिस कई बिदुओं पर पूछताछ करेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Oct 13, 2018

lucknow

आज फिर सना खान और प्रशांत चौधरी होंगे आमने सामने, विवेक हत्याकांड का खुलेगा राज

लखनऊ. विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपित प्रशांत चौधरी और संदीर से शनिवार को पुलिस कई बिदुओं पर पूछताछ करेगी। दो दिन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस आरेपितों से पूछताछ के लिये सवालों की सूची तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड की एकमात्र चश्मदाद गवाद सना से प्रशांत और संदीप से आमना सामना कराएगी। यह निर्णय सना और आरोपितों के बयान में अंतर आने के कारण लिया गया है।


सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम आरोपितों को सना की मौजूदगी में घटना स्थल भी ले जा सकता है, जिससे कुठ अनसुलझे सवालों के जवाब भी मुल सकते हैं।आरोरपितों के बयान के विपरीत मिले साक्ष्यों के आधार पर उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस वाकदात के बाद से मेडिकल कराने तक करीब चार घंटो प्रशांत और संदीप की गतिविधि के बारे में जानकारी करेगी। आरोतित वर्दी में थे तो उन्होंने कपड़ो कब और क्यों बदले? यही नहूीं वह घटना स्थल से किस गाड़ी से आए? उन्होंने सबसे पहले किसको फोन किया और क्या बातचीचत की? क्या बाइख विवेक की कार लगने से क्षतिग्रस्त हुई या फिर उसमें तोड़फोड़ के लिये किसी को कहा गया? गोली मारने की वजह क्या थी और संदीप ने सना को लाठी से क्यों मारा? ऐसे कई सवाल हैं जिनके पुलिस टीम आरोपिकों से जानने की कोशिश करेगी।

दशहरे बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट

हत्या के मामले की चल रही मजिस्ट्रेटी जांच अंतिम दौर में है। नामित जांच अधिकारी एसीएम चतुर्थ ने बस इतना संकेत दिया कि अब तक की जांच में पुलिसिया थ्योरी झोलदार साबित हुई है। साथ ही दशहरा बाद तक जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही है। मजिस्ट्रेटी जांच कर रहे अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ सलिल कुमार पटेल ने बताया कि जेल में बंद दोनों आरोपी सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार से पूछताछ के बाद बयान दर्ज किए गए। साथ ही विवेक की पूर्व सहकर्मी के दर्ज बयान का गहन परीक्षण करने के बावजूद आधी रात को अचानक सिपाही द्वारा विवेक पर सीधे फायर करने का मंतव्य उलझा नजर आ रहा है। अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने बताया कि अब तक की जांच के बाद उजागर तथ्यों के आधार पर एक बार फिर मृतक की पत्नी व बच्चों से मिलकर बयान दर्ज कर रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।