
Lucknow Beer Party
Lucknow Rave Party: लखनऊ ओमेक्स सिटी गोमती नगर विस्तार सेक्टर 7 में आयोजित हुई शराब पार्टी। पार्टी में नाबालिग लड़के और लड़कियां हुई शामिल। शराब और बीयर पार्टी के बीच हुआ डांस। ओमेक्स R2 में फ्लैट में आयोजित हुई पार्टी। ओमेक्स R2 में OYO होटल के जरिए हुई पार्टी। तकरीबन 40 के करीब लोग शामिल। नशे में धुत नाबालिगों ने गार्डों से की बदतमीजी, आरोप। ओमेक्स में शराब पार्टी कराई गई ऑर्गनाइज। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी। बच्चो का आरोप ऑर्गेनाइजर की ओर से जबरन परोसी गई शराब। पार्टी का वीडियो हुआ वायरल।
पड़ोसी से 112 पर दी सूचना
ज्यादा शोर सुनकर पड़ोसी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दी। कुछ देर में ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने से पुलिस वाले वहां पहुंच गए । पुलिस को देखते ही कई लड़के- लड़किया भाग निकले। जबकि तीन-चार लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ लिया। इन लोगों के घर वालों को पुलिस ने सूचना दी। जब परिवार वाले आए तब उनके साथ भेज दिया।
मकान मालिक एजेंसी के जरिए फ्लैट किराये देता था
डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया कि फ्लैट मालिक ऑनलाइन एजेंसी के माध्यम से अपना फ्लैट किराये पर उठाता रहता है। सीधे कोई आरोप नहीं लगाया गया है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष का कहना है कि गार्ड ने तहरीर दे दी है।
Published on:
26 Jun 2023 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
