4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के जन्मदिन पर ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

The Untold Story of a Yogi Release Date: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने उनकी अपकमिंग फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है। निर्माताओं ने बताया कि ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jun 05, 2025

CM Yogi Adityanath, Birthday, Film Poster, Ajeey: The Untold Story of a Yogi, Release Date, August 1, Anant Vijay Joshi, Bhagwa Attire, Shantanu Gupta, The Monk Who Became Chief Minister, Biography, Inspiration, Ritu Menghi, Paresh Rawal, Dinesh Lal Yadav Nirahua, Ajay Menghi, Rajesh Khattar, Pawan Malhotra, Garima Vikrant Singh, Ravindra Gautam, Music by Meet Brothers, Teaser Release, Spiritual Journey, Political Career, Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam Release

सीएम योगी के जन्मदिन पर ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पोस्टर जारी। फोटो:IANS

सम्राट सिनेमैटिक्स ने अपकमिंग फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर की गई घोषणा के साथ, प्रोडक्शन हाउस ने एक दमदार नया पोस्टर भी जारी किया, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता अनंत विजय जोशी की झलक दिखाई दी।

पोस्टर में भगवा वस्त्र पहने दिखाई दिए अभिनेता

पोस्टर में सीएम योगी का किरदार निभा रहे अभिनेता भगवा वस्त्र पहने दिखाई दिए। वहीं, चेहरे पर स्वैग नजर आया।‘अजेय’ लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर: द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ' पर बनी है।

'अजेय' एक ऐसे व्यक्ति की आकर्षक यात्रा को पर्दे पर पेश करता है, जिसने सांसारिक सुखों को त्यागकर भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों में से एक के रूप में उभरने का फैसला किया। निर्माता रितु मेंगी ने कहा, "इस अवसर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करना योगी जी के असाधारण जीवन को सम्मान है। वह कई लोगों की प्रेरणा हैं।"

फिल्म के कलाकार

फिल्म में अनंत विजय जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है।

यह भी पढ़ें:डूब रही बच्ची को बचाने के लिए दो युवकों ने लगा दी गंगा में छलांग, मामा-भांजी सहित तीन की मौत

26 मार्च को जारी हुआ था टीजर

इससे पहले 26 मार्च को निर्माताओं ने बायोपिक का टीजर जारी किया था। शेयर किए गए टीजर में योगी आदित्यनाथ के जीवन और बदलाव की झलक को दिखाया गया है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले निर्णायक क्षणों को भी बारीकी के साथ दिखाया गया है। इसमें उनके शुरुआती वर्षों, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने के उनके फैसले और एक राजनेता के रूप में उनके विकास को भी टीजर में उतारा गया है। फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।