5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूब रही बच्ची को बचाने के लिए दो युवकों ने लगा दी गंगा में छलांग, मामा-भांजी सहित तीन की मौत

Three people including uncle and niece drowned in Ganga कानपुर में गंगा दशहरा के दिन दर्दनाक हादसा हो गया श। जब मुंडन संस्कार में शामिल होने गए तीन लोगों की डूब कर मौत हो गई। जिसमें मामा भांजी भी शामिल है। सभी एक दूसरे के रिश्तेदार थे।

2 min read
Google source verification
घटनास्थल लोगों की भीड़ (फोटो सोर्स वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स वीडियो ग्रैब

Three people including uncle and niece drowned in Ganga कानपुर में मुंडन संस्कार में शामिल होने आई बच्ची नहाते समय गंगा में डूबने लगी। यह देख उसके मामा और एक अन्य दोस्त भी गंगा में छलांग लगा दी। देखते-देखते तीनों गंगा में बह गए। यह देख मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस और गोताखोरों को घटना की जानकारी दी गई। ग्रामीणों के प्रयास से तीनों को बाहर निकल गया। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों को ही मृत घोषित किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना बिल्हौर थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस प्रतिभागी शिवानी का लाठी चलाते VIDEO वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्लू पुरवा गांव से सटकर गंगा नदी निकली है। गांव के रहने वाले सर्वेश के पुत्र कृष्ण का आज गंगा दशहरा के अवसर पर नदी किनारे मुंडन संस्कार हो रहा था। ‌ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र अंतर्गत औंगी गांव निवासी बलराम पत्नी कोमल, पत्नी का भाई संदीप और पिता रामविलास भी आए थे। सभी लोग मुंडन संस्कार में भाग ले रहे थे।

भांजी को बचाने में मामा सहित तीन डूबे

इसी बीच 10 वर्षीय प्रियंका गंगा नहाते समय गहरे पानी में चली गई। यह देख मामा बलराम और संदीप ने नदी में चलांग लगा दी। प्रियंका को बचाने के चक्कर में दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की जानकारी गोताखोरों को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों को बाहर निकाला। आनन-फानन एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। ‌ घटना के बाद पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतकों में बलराम की शादी 3 महीना पहले हुई थी।

क्या कहते हैं एसीपी बिल्हौर?

घटना की जानकारी मिलते ही पर एसडीएम रश्मि लंबा, एसीपी अमरनाथ यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी बिल्लौर ने बताया कि गांव के बगल से ही गंगा नदी निकली है। जहां पर नहाते समय एक बच्ची डूबने लगी। जिन्हें बचाने के लिए दो अन्य लोगों ने छलांग लगा दी। तेज बहाव के कारण तीनों ही नदी में डूब गए। स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकल गया। सीएचसी बिल्लौर में डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।