
लखनऊ में बिजली संकट
Lucknow News: यूपी में एक तरफ लोग बढ़ती गर्मी से परेशान हैं तो वहीँ दूसरी तरफ बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बिजली कटौती से परेशान राजधानी के लोग बीती रात सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोग लखनऊ के कई बिजली उपकेंद्रों पर पहुंच जमकर बवाल काटा। बता दें कि उग्र भीड़ ने फैजुल्लागंज में एक्सईएन को घेर लिया। बाद में बहुत समझने के बाद भीड़ शांत हुई।
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
दरअसल, राजधानी लखनऊ में रात 12 बजे के बाद बिजली कटौती से परेशान लोगों ने उतरेठिया व अंबेडकर उपकेंद्र पर करीब 3 घंटे तक बवाल किया। उग्र भीड़ उपकेंद्र के स्विच यार्ड में घुस गई और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से नोकझोक करने लगी। जब हंगामा बढ़ गया तो कई कर्मचारी काम छोड़ कर वहां से भाग खड़े हुए। हंगामे की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोगों ने बिजली चालू करने की मांग पर अड़ गए। बाद में बवाल बढ़ने पर पुलिस ने लोगों पर लाठियां चलाकर खदेड़ा।
फैजुल्लागंज, रकाबगंज और इंदिरानगर में भी बिजली संकट
आशियाना में भी बिजली कटौती से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसके अलावा विकासनगर में भी बिजली गुल होने से गुस्साए 50-60 लोग बिजली उपकेन्द्र पहुंचकर हंगामा किया। आजाद नगर उपकेन्द्र पर बीती रात तीन बजे आक्रोशित भीड़ ने ट्रांसफार्मर को फूंक दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार सुबह 10 बजे बिजली चालू कर दी गई थी। इन शहरों के अलावा फैजुल्लागंज उपकेन्द्र, रकाबगंज उपकेन्द्र और इंदिरानगर में भी बिजली संकट से परेशान लोगों का आक्रोश देखने को मिला।
Published on:
19 Jun 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
