लखनऊ

बिना डरे अपने दायित्व निभाएं पुलिसकर्मी, यूपी के नए डीजीपी प्रशांत कुमार ने संभाला कार्यभार

1990 बैच के आईपीएस और सीएम योगी के भरोसेमंद है। विजय कुमार की जगह संभाला पदभार।

2 min read
Feb 01, 2024
यूपी पुलिस को स्थायी डीजीपी नहीं मिला

प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस के नए मुखिया का पद संभाल लिया। 1990 बैच के प्रशांत कुमार को नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। उन्होंने विजय कुमार की जगह ली है। विजय कुमार का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो गया । अभी तक प्रशांत कुमार डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर थे। उनकी गिनती मुख्यमंत्री योगी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल 16 महीने का यानी मई, 2025 तक है। प्रशांत कुमार यूपी पुलिस के चौथे कार्यवाहक डीजीपी हैं।


इस बार भी यूपी पुलिस को स्थायी डीजीपी नहीं मिला , प्रशांत कुमार रहे सबसे आगे

आईपीएस की वरिष्ठता सूची में प्रशांत कुमार 19वें नंबर पर हैं। प्रदेश में 18 आईपीएस उनसे सीनियर बैच के हैं। कार्यवाहक डीजीपी की रेस में आनंद कुमार, पीवी रामा शास्त्री का भी नाम था। मगर, प्रशांत कुमार सबसे आगे निकल गए। प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा मुठभेड़ कर चुके हैं।

लखीमपुर हिंसा, कानपुर दंगा हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर में उमड़ी भीड़, सभी मोर्चों पर प्रशांत कुमार को भेजा गया। यही नहीं, उन्होंने यूपी में संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला. सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गै आतंक का भी खात्मा किया।


बिहार के रहने वाले हैं प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान में हुआ था। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था। बतौर आईपीएस प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। हालांकि 1994 में यूपी कैडर की आईएएस डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी की। इसके बाद प्रशांत कुमार ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया।


विजय कुमार की जगह संभाला पदभार। मुख्यमंत्री सहित सभी ने दी बधाई।

Published on:
01 Feb 2024 09:32 am
Also Read
View All

अगली खबर