
Praveen
लखनऊ. राम मंदिर निर्माण के लिए अनशन करने वाले महंत परमहंस इन दिनों पीजीआई में एडमिट हैं और उनसे मिलने वाले समर्थकों का तांता लगा है। वहीं इस कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। इससे नराज तोगड़िया ने केंद्र व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए और कहा कि राम भक्तों ने अपने खून पसीने से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई, लेकिन अब यही सरकार उन पर अत्याचार कर रही है। आपको बता दें कि महंत परमहंस को रविवार देर रात एसजीपीजीआई में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों ने उस दौरान बताया कि उनका क्रेटाइन बढ़ गया है और उनके शरीर में पानी की बेहद कमी हो गई है।
पीएम मोदी व सीएम योगी पर लगाए आरोप-
पीएम मोदी व सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों से वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात करते रहे, लेकिन जब इसे लेकर एक महंत ने अनशन किया तो वह गुनहगार हो गया। महंत को जबरदस्ती उठा दिया गया और उन पर अत्याचार किये गए। दुनिया को इसके बारे में पता न चल सके इसलिए मुझे उनसे नहीं मिलने दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें प्रशासन ने महंत से मिलने नहीं दिया।
मैं भी हूं एक डॉक्टर-
तोगड़िया ने कहा कि मैं भी एक डॉक्टर हूं और पीजीआई के कई डॉक्टर मेरे जूनियर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक राम भक्त पर अत्याचार होगा तो 100 करोड़ हिंदुओं के मुंह से 'रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते' जैसी बात ही निकलेगी।
समर्थकों संग की बैठक-
प्रवीण तोगड़िया ने इसके बाद आलमबाग के एक गेस्ट हाउस में समर्थकों संग बैठक की। कहा जा रहा है कि वह 21 अक्टूबर को अयोध्या कूच का एलान कर सकते हैं।
Published on:
09 Oct 2018 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
