
महिला डीएम की मेहनत का देश भर में छाया जादू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित
इटावा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन में उत्तर प्रदेश का इटावा जिले पूरे देश में अव्वल आया है। इटावा के मुख्य विकास अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि इटावा जनपद को स्वच्छता अभियान में देश भर में पहला आइएसओ-9001 प्रमाण पत्र सोमवार को मिला। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को यह प्रमाणपत्र भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया। यह प्रमाण पत्र ओडीएफ प्रोसेस, ऑडिट और विशेष कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इटावा जनपद देश में स्वच्छता प्रमाण पत्र पाने वाला पहला जिला बन गया है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की मेहनत लाई रंग
पीके श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व में जनपद में काफी काम किया गया है। अब इस काम पर आईएसओ की मुहर भी लग गई है। इससे पूरी टीम का मनोबल बढ़ेगा और आगे भी अच्छा कार्य होगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद पांडेय, भारतीय मानक ब्यूरो के उपमहानिदेशक एनके कंसारा, आरके बजाज, वैज्ञानिक एन के विनोद, जिला पंचायतराज अधिकारी रामवरन सिंह, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित कुमार भी मौजूद थे।
100 फीसदी खरा उतरा इटावा
पीके श्रीवास्तव के मुताबिक इटावा स्वच्छता अभियान में देश का पहला ऐसा जिला है जहां की रिपोर्टिंग 100 फीसदी खरी उतरी है। पिछले माह क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया की टीम ने जनपद में आकर सर्वे किया था। उसके बाद यह फैसला लिया गया है। टीम ने इटावा के 17 गांवों में जाकर धरातल की परिस्थिति को परखा। उसके बाद यह पाया गया कि इटावा से जो सूचनाएं भेजी गई हैं वह 100 फीसद सही हैं। भारतीय मानक ब्यूरों ने अन्य जिलों की भी समीक्षा की थी लेकिन वहां की सूचनाएं 100 फीसद सही नहीं पाई गईं। वैसे इटावा को स्वच्छता मानकों में खरा न उतरने को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं, लेकिन आईएसओ प्रणाम पत्र मिलने के बाद सारे सवालों खत्म हो गए हैं।
Published on:
09 Oct 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
