इटावा. समाजवादी गढ़ इटावा से जीत कर पहली बार संसद की दहलीज पर पहुंचे कांशीराम ने किन हालातों में संसदीय चुनाव मे लड़ने का लिया निर्णय। कांशीराम के परिनिर्माण दिवस पर उनके चुनाव प्रभारी रहे खादिम अब्बास यूपी पत्रिका संवाददाता दिनेश शाक्य से विशेष मुलाकात में इस बात का खुलासा कर रहे हैं।