30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक की बहन आयशा नूरी की सपंत्ति की कुर्की की तैयारी, शूटरों को दी थी शरण, गुड्डू मुस्लिम का वीडियो आया था सामने

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर को शरण देकर उनकी आर्थिक मदद के मामले में माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का घर मेरठ में नौचंदी इलाके में है । लंबे समय से अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीबी जैनब और उनकी बहन आयशा नूरी को पकड़ पाने में आज भी यूपी पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।    

2 min read
Google source verification
aayesha.jpg

अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीबी जैनब और उनकी बहन आयशा नूरी को पकड़ पाने में आज भी यूपी पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।

Atiq Ahmed: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर को शरण देकर उसकी आर्थिक मदद के मामले में माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है और अब मेरठ स्थित आयशा नूरी के घर की कुर्की की तैयारी कर ली गई है। आयशा नूरी का घर मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में स्थित है। प्रयागराज में उमेश पाल एडवोकेट हत्याकांड के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम ने नूरी के घर में शरण लिया था। आयशा नूरी और उसके पति डॉक्टर अखलाक ने गुड्डू मुस्लिम की जमकर आव भगत किया था इतना ही नहीं उसको 200000 की आर्थिक मदद भी दिया था।

यह भी पढ़ें-

UP Weather Today: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदला यूपी का मौसम, ठंडी हवाओं ने और गिराया पारा सितम-ए- मौसम का हाल

IMAGE CREDIT: अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीबी जैनब है।

इस हत्याकांड के बाद आयशा नूरी और उसकी बेटी जिसका अपने मामा के लड़के असद से निकाह होने वाला था वह दोनों प्रयागराज गए थे। अतीक और उसके भाई असरफ की मदद करने के लिए आयशा नूरी ने खूब जमकर भाग दौड़ किया था। जनमत को अपने पक्ष में करने के लिए आयशा नूरी और उसकी बेटी ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। प्रयागराज से लेकर बरेली जेल तक आयशा नूरी पूरी तरह सक्रिय थी जब उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया तो वह अपनी बेटी के साथ अंडरग्राउंड हो गई है।

पुलिस के अनुसार उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी। घटना में शामिल बाबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पता लगा था कि वह मेरठ में अतीक के जीजा के घर छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी करके आयशा के शौहर डॉक्टर अखलाक को गिरफ्तार किया था। प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में आर्थिक मदद करने वाले और भागने में मदद करने के मामले में आयशा नूरी के घर की कुर्की की तैयारी कर ली है। पुलिस ने मेरठ में उसके घर पर 82 नंबर का नोटिस भी चिपका दिया है।

यह भी पढ़ें-

AC बसों का UP Roadways ने किराया किया कम, जाने कितना किस बस का किराया