24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू सेना ने कहा- प्रेमी युगल मिले तो जबरन कराएंगे शादी, पुलिस चौकन्नी

वैलेंटाइन्स डे के पोस्टर जला कर किया विरोध,कहा भारतीय सभ्यता के खिलाफ है वेलनटाइन डे

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Rastogi

Feb 13, 2016

लखनऊ. प्रेमी जोड़े जहां एक तरफ 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाने की तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताकर कई दल अपने सियासी रोटी सेकने की तैयारी हैं या यूं कहें कि अपनी नेतागिरी चमकाने में जुटे हुए हैं। हिन्दू सेना सहित तमाम धर्म के ठेकेदार ये दावा कर रहे हैं कि वे रविवार को पार्को में जायेंगे और प्रेमी युगल को सबक सिखाएंगे।

देखें वीडियो


वैलेंटाइन्स डे के पोस्टर जला कर जताया विरोध
वैलेंटाइन्स डे को भारतीय सभ्यता के खिलाफ बताते हुए शनिवार को हिन्दू सेना ने विरोध किया। हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित जीपीओ पर वैलेंटाइन्स डे के खिलाफ प्रदर्शन किया और पोस्टर जलाये।

हिन्दू सेना ने किया ऐलान कराएगी प्रेमी युगल की शादी
हिन्दू सेना के जिलाध्यक्ष अम्बुज निगम ने कहा कि रविवार को हिन्दू सेना के कार्यकर्ता शहर के तमाम पार्को में जायेंगे और वहां मौजूद प्रेमी युगल का विरोध करेंगे। इतना ही नहीं अम्बुज का कहना है कि पार्क में प्रेमी युगल अश्लीलता करते हैं और जो भी प्रेमी युगल को कोई हरकत करते पाया गया तो उसके माता पिता को बुलाकर दोनों की शादी कराई जाएगी।

सुरक्षा के भी होंगे कड़े इंतजाम
वैलेन्टाइन-डे के मौके पर रविवार को प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम भी किये गये है। इसके लिये राजधानी की पुलिस को चौकन्ने रहने के साथ ही बवाल करने वालों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिये गये हैं। खास तौर पर पार्कों, मॉल्स और सिनेमाहालों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। खासतौर पर रविवार की सुबह से शहर के सभी पार्कों, मालों ,चिडिय़ाघर व सुनसान से रहने वाले पर्यटक स्थलों पर आने वाले प्रेमी युगलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। इस मौके पर प्रेमी युगलों को पकड़ कर अभद्रता करने वाले लोगों से सख्ती निपटने के भी र्निदेश दिये गये हैं। डीआईजी डीके चौधरी ने बताया कि इस मौके पर शनिवार रात से ही पुलिस को चौकन्ने रहने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें

image