8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 Mandi Price: मंडी में दालों और तेल की कीमतों में भारी उछाल, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से गिरा बाजार, जानें आज का ताजा रेट

इस बार यूपी से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी और कर्नाटक जैसे प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों में फसल कमजोर हुई है। मौसम की मार से उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिससे दालों की कीमतें बढ़ी हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 28, 2024

Mandi Price

Mandi Price

देश में यूपी से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी और कर्नाटक जैसे प्रमुख दलहन उत्पादक राज्यों में इस बार फसल कमजोर हुई है। जिन देशों से दालें आयात होती हैं वहां भी मौसम की मार से उत्पादन प्रभावित हुआ है जिससे वहां भी दालों की कीमतें बढ़ी हैं। रही सही कसर डॉलर की बढ़ती कीमतों ने पूरी कर दी है। इसके कारण पूरे देश में दाल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने यूपी-112 के 'PRV' को दिखाई हरी झंडी, ट्रैफिक पुलिस को दिए 'Ac Helmet'

दाल एवं राइस मिलर संगठन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता कहते हैं कि जहां से आयात होती है वहां भी तेजी है, लिहाजा यहां तेजी स्वाभाविक है। खाद्य तेलों के मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्थिरता देखी जा रही है। यूपी तेल मिलर्स एसोसिएशन के महामंत्री कैलाश अग्रवाल कहते हैं कि तिलहन के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि से तेल का बाजार कमजोर होता जा रहा है, इसलिए इसमें तेजी कम है।

उत्पाद पहले (रु/किलो अब (रु/किलो)
सोयाबीन तेल 108 120
पाम तेल 90 95
सरसों तेल 150 180
अरहर दाल 105 165
उरद दाल 108 132
मसूर दाल 65 80
चना दाल 60 72

यह भी पढ़ें: Transport Department: उत्तर प्रदेश की करीब 25 हजार गाड़ियों पर लगेगी लाल-नीली बत्ती

इस प्रकार दालों और तेलों की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण कमजोर फसल, मौसम की मार और डॉलर की बढ़ती कीमतें हैं। वहीं, तिलहन के समर्थन मूल्य में वृद्धि से तेल बाजार में स्थिरता देखी जा रही है।