30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day : राष्ट्र प्रथम की विकसित करें सोच : प्रमुख सचिव

प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटन निदेशालय में किया झंडारोहण

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 15, 2023

Independence Day

Independence Day

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि हमें अपने भीतर राष्ट्र प्रथम की सोच विकसित करनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने पर्यटन निदेशालय पर ध्वजारोहण के बाद सरकार के वर्ष 2047 तक के विजन को रखा। कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना से हम सभी को इसमें सहयोग करना होगा।


प्रमुख सचिव ने पंच प्रण पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि वसुधा वंदन के तहत जहां भी खाली जगह दिखे पौधे लगाएं। हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वीरों के वंदन के तहत गांवों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेना या पुलिस के जो जवान शहीद हो गए हैं उनके नाम के शिलापट्ट स्कूलों में लगाए जाएंगे। इससे आने वाले समय में छात्र- छात्राएं उनके बारे में जान सकेंगे। उन्होंने मेरी माटी और मेरा देश कार्यक्रम का भी उल्लेख किया।

प्रबंध निदेशक पर्यटन अश्विनी कुमार पांडेय ने कहा कि आज देश और प्रदेश कितनी तेजी से विकास कर रहा है। उसके लिए उन आजादी के दिवानों को नमन करना चाहिए जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जहां और जिस जिम्मेदारी में है अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी के साथ करें। उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह ने भी कर्तव्यों के प्रति सजग किया। सलाहकार पर्यटन जेपी सिंह ने कहा कि वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश आजाद कराया। अब आर्थिक और सामाजिक स्वाधीनता की जिम्मेदारी हमारे कंधे पर है।

Story Loader