
लखनऊ के एसआर ग्लोबल स्कूल की 13 साल की छात्रा प्रिया राठौर की मौत की पहेली दिन पर दिन उलझती जा रही है। इस मामले में पुलिस के हाथ एक नया सबूत लगा है। पुलिस को प्रिया के नोटबुक का एक पेज मिला है जिसपर उसने मौत से पहले अपने दिल की बात लिखी है। नोट के अंत में उसने Thank You लिखा और पेन की निब को तोड़ दिया।
“मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ भी नही है”
प्रिया राठौर के नोट में लिखा है, “मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ भी नही है। अब तक बहुत कंट्रोल किया लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नही है। मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता। मैने गुस्से में हॉस्टल का मग तोड़ दिया था। गौरी का सिर फोड़ दिया और क्लास में लड़की की पिटाई की थी। और आज जो यूनिफॉर्म फेका इसके बाद भी गुस्से पर कंट्रोल कर रही थी। लेकिन अब नही, अब बस हो गया।”
पुलिस के हाथ लगा एक और लेटर
इससे पहले 8 फरवरी को पुलिस को प्रिया का लिखा हुआ एक और लेटर मिला। उसने यह लेटर 5 दिसंबर को लिखा था। लेटर में लिखा था, “तुम्हारी कॉपी मेरे पास है जिसे दिव्यांसी के हाथ से भेज दूंगी। कश्मीर से मेरे लिए कुछ जरूर लाना। घर पहुंचकर स्नैप चैट पर रिक्वेस्ट भेजूंगी, रिप्लाई जरूर करना। रिप्लाई नही किया तो बहुत मारूंगी। आपकी लंगोटिया यार, जिगरी दोस्त, पुरानी दुश्मन प्रिया राठौर।”
प्रिया की मां ने कहा-कॉलेज प्रबंधन कुछ तो छिपा रहा है
प्रिया के पिता ने कहा, “प्रिया अगर सुसाइड करती तो ठीक 10 मिनट पहले फोन पर आराम से बात नहीं करती।” वहीं प्रिया की मां ने कहा, “मेरी बेटी ने बताया था सबकुछ ठीक है, उसके 5 मिनट बाद ही वह सुसाइड कैसे कर सकती है, कॉलेज प्रबंधन कुछ न कुछ छिपा रहा है।”
20 जनवरी को हुई थी प्रिया की मौत
20 जनवरी की रात को छात्रा प्रिया ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। उसके घरवालों ने प्रिया की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने से पहले कई सारे प्रिया से जुडी चीजें सामने आई है।
Published on:
09 Feb 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
