21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर भारतीयों पर विवादित बयान देकर फंसे मोदी के मंत्री, प्रियंका ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं, मायावती ने कहा- मांगें माफी

- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना- बरेली में बोले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार- उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है, नौकरियों की नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 15, 2019

 santosh gangwar statement

बरेली में बोले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार- उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है, नौकरियों की नहीं

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी वाले विवादित बयान पर कांग्रेस और बसपा ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियां पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।

शनिवार को बरेली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, बल्कि उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी है। कहा कि भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए भर्ती करनी है, उसके लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी जैसी स्थिति नहीं है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिए सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ा उद्यमी बनाने की कोशिश की। इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

देश से माफी मांगें केंद्रीय मंत्री : मायावती
केंद्रीय मंत्री के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयानों के बाद अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाय यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं, बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है। इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।