
सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू, नए सिरे से निकलेगा टेंडर
लखनऊ. सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों (Government Schools) के लिए निशुल्क जूते-मोजे खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार की ओर से हर साल सरकारी स्कूलों के डेढ़ करोड़ बच्चों को निशुल्क जूते-मोजे बांटे जाते हैं। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में इस बार स्कूल अभी तक नहीं खोले गए हैं। जुलाई से स्कूल खोले जाने की योजना है। लिहाजा स्कूल खुलते ही बच्चों को जूते-मोजे और बैग दिया जाएगा।
नए सिरे से निकलेगा टेंडर
राज्य सरकार इन चीजों की व्यवस्था अपने बजट से करती है और लगभग 300 करोड़ का बजट इसके लिए रखा जाता है। इस बार जूते-मोजे के लिए तकनीकी निविदा 16 व वित्तीय निविदा के लिए 22 जून को खोले जाएंगे। पिछले साल जूता 123 रुपये और मोजा 23 रुपये में खरीदा गया था। सरकारी स्कूलों में 125-135 रुपये तक के जूते और 20 से 23 रुपये तक के मोजे खरीदे जाते हैं। वहीं स्कूल बैग औसतन 150 रुपये का पड़ता है। कक्षा के हिसाब से साइज बदल जाता है। इस बार स्कूल बैग की निविदा नए सिरे निकाली जाएगी क्योंकि प्री बिड मीटिंग में कम्पनियों ने कई तरह की आपत्तियां की और सुझाव दिए हैं। लिहाजा अब नए सिरे से टेंडर निकालने की योजना है।
Published on:
05 Jun 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
