18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परशुराम जयंती की शोभायात्रा, ईद पर भी शांति, 2 जिलों में छिटपुट हिंसा, अयोध्या में गले मिले इकबाल अंसारी

उत्तर प्रदेश में एक दिन पड़े तीन प्रमुख त्योहारों पर शांति पूर्ण आयोजन हुआ। इस दौरान परशुराम जयंत की शोभा यात्रा, अक्षय तृतीया पर पूजा पाठ और ईद पर लोगों ने एक दूसरे के साथ मिलकर सौहार्द्य पूर्ण तरीके से त्योहार मनाया। वहीं यूपी के कुछ जिलों में ईद की नमाज के बाद छिटपुट हिंसा और नारेबाजी जैसी बातें भी देखने मिली।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

May 03, 2022

Symbolic Photo of Lord Parashu Ram Shobhayatra

Symbolic Photo of Lord Parashu Ram Shobhayatra

उत्तर प्रदेश में भी ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का कार्यक्रम एक साथ पूरे प्रदेश में मनाया गया। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रदेश वासियों को बधाई दी। वहीं प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कहीं भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी गई है। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए गए जबकि ईद की नमाज के बाद कुछ उपद्रवियों के द्वारा सहारनपुर, संभल जिलों में कुछ पथराव और नारेबाजी की घटनाएँ सामने आई हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे है।

अयोध्या में मिले श्रीराम मंदिर के पुजारी और इकबाल अंसारी

वहीं अयोध्या नगरी में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और इकबाल अंसारी ने गले मिलकर भाईचारे को कायम रखा। अयोध्या में ईद और अक्षय तृतीया की बधाई आइके दौरान श्रीराम जन्मभूमि के मुख्यपुजारी सत्येंद्र दास मंदिर में पूजा पाठ और दर्शन के बाद बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंचे।

जहां उन्होने काफी देर तक बैठकर बातें की। राम नगरी अयोध्या में गंगा जमुनी सौहार्द के बीच बड़ी मिसाल देखने को मिला जब बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा की।

सहारनपुर, संभल में पत्थरबाजी, नारेबाजी पर बवाल

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और संभल जिले में ईद की नमाज के बाद कुछ मुस्लिमों द्वारा गुट बनाकर नारेबाजी और पुलिस पर पथराव की घटनाएँ भी सामने आई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

जोधपुर में ही बवाल

जोधपुर में ईद से पहले दो गुटों में झडप हो गई। एक चौराहे पर झंडे और लाउडस्पीकर लगाने पर बवाल हुआ. पुलिस ने आज रात तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. झड़प के दौरान पथराव हुआ. एक शख्स घायल हो गया. दरअसल शहर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया.

यह भी पढे: माँ के साथ शादी में शामिल होने गयी थी 6 साल की मासूम, अपहरण के बाद बलात्कार