पेशे से वह अंग्रेजी के प्रोफेसर हैं लेकिन हिंदी से उन्हें बेहद लगाव है। यही कारण है कि उन्होंने शेक्सपीयर पर हिंदी में नाटक लिखा। हम बात कर रहे हैं लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर आरपी सिंह की जिन्हें उनके लिखे गए नाटक 'शेक्सपियर की सात रातें' के लिए हिंदी संस्थान की ओर मोहन राकेश सरजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।