लखनऊ. राशन कार्डों में गड़बड़ी और राशन वितरण में धांधली के विरोध में ग्रामीणों के समर्थन में मोहनलालगंज क्षेत्र के भाजपा सांसद कौशल किशोर ने जिला आपूर्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार गरीबों को मिलने वाले राशन को ब्लैक में बेंच देते हैं। इसके चलते गरीबों को को राशन नहीं मिल पा रहा है वहीं जिला आपूर्ति विभाग भी इन राशन माफियाओं कोई कार्यवाई नहीं करता।
गरीबों ने आरोप लगाते हुए कहा काकोरी में राशन कार्डों में काफी गड़बड़ी है। राशन कार्ड धारकों को रासन न देने व गेंहू वितरण में लगातार धांधली हो रही है। कोटेदार गोदाम से ही राशन को ब्लैक में बेंच दे रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या को लेकर सांसद कौशल किशोर ने कहा अगर आपूर्ति विभाग इन राशन माफियाओं पर लगाम नहीं लगाएगा तो फिर आंदोलन किया जायेगा। सांसद के धरने पर बैठने की खबर मिलते ही आपूर्ति विभाग में खलबली मच गई।