राजधानी में अलीगंज स्थित विद्या ट्री स्कूल में रविवार को रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशंस के दौरान हंगामा हुआ। ऑडिशन देने आए कई युवाओं ने आयोजकों से बहस के बाद हंगामा काटा। युवाओं का तर्क था कि ऑडिशन के दौरान आयोजक मनमानी कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करके प्रतिभागियों को वहां से भगा दिया। बिजनौर से ऑडिशन देने आए जीशान ने बताया कि आयोजक मनमानी कर रहे हैं, कई प्रतियोगियों को बिना पूरा गाना सुने केवल 15 सेकेंड के भीतर ही बाहर कर दिया जा रहा था जो कि सरासर गलत था।