
कृषि प्रतियोगी छात्रों ने यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर नारेबाजी कर धरना दिया है प्रतियोगी छात्रों ने मांग की है कि जल्द ही सूचना भेजी जाए ताकि विज्ञापन जारी हो सके।
UP News: यूपी में कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिकप भवन पर किया विरोध प्रदर्शन...कृषि प्राविधिक सहायक 2023 के 3446 पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक सूचना अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लखनऊ को भेजे जाने की मांग को लेकर कृषि प्रतियोगी छात्रों ने नारेबाजी कर धरना दिया है प्रतियोगी छात्रों ने मांग की है कि जल्द ही सूचना भेजी जाए ताकि विज्ञापन जारी हो सके।
पूर्व की कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती 2013 में आरक्षण की संगति का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अचयनित 906 छात्रों व सभी प्रतिवादी छात्रों को आगामी भर्ती में उम्र सीमा में छूट के साथ बगैर प्रारंभिक परीक्षा यानी पीईटी के मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर देने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में द्वितीय पक्षकार प्रतिवादियों का डाटा उपलब्ध कराने का निवेदन किया है। इस मांग को लेकर कई बार प्रतियोगी आयोग पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं जिसके बाद लोक सेवा आयोग ने UPSSSC को निर्धारित फॉर्मेट पर डाटा उपल्ब्ध कराया है। लेकिन अब तक UPSSSC आयोग की ओर से कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन नही जारी किया गया है।
कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा,अमित शुक्ला, बृजेंद्र पांडेय, विकास प्रताप सिंह,विशाल सिंह, अमित यादव, कुलदीप शुक्ला और महेश शर्मा समेत सैकड़ों कृषि प्रतियोगियों का कहना है कि 5 साल से भर्ती नहीं आने के चलते बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक ओवरऐज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें-
प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों के जबरदस्त विरोध के बाद प्रशासन ने कृषि प्रतियोगी छात्रों के एक प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात आयोग के सचिव से करवाई। जिसमे UPSSSC आयोग के सचिव द्वारा कृषि प्रतियाेगी छात्रों को बताया गया की उनकी फाइनल लिस्ट आयोग को प्राप्त हो चुकी है।
आज शासन में मीटिंग है जिसमे आपका विज्ञापन जारी करने को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा और अस्वस्थ कराया गया की कृषि प्राविधिक सहायक 3446 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन बनकर तैयार है जनवरी माह में आपका विज्ञापन जारी कर दिया जाएंगा। वार्ता के बाद कृषि प्रतियोगी छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया। इस मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को ज्ञापन सौंपा है।सचिव ने आश्वासन दिया है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Pet)2022 से ही जल्द जारी किया जाएगा।
Updated on:
28 Dec 2023 07:59 pm
Published on:
27 Dec 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
