
Public Holiday: उत्तर प्रदेश में 13 मई को चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। सभी मतदाता वोट डाल सकें, इसी के चलते इन जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन स्कूल, दुकान, प्रतिष्ठान सब कुछ बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, फैक्ट्रियों पर भी लागू रहेगा।
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (B) में प्रावधान है कि हर व्यक्ति मतदान करने का हकदार है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, 13 मई को सभी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। ऐसी फैक्ट्रियां या कारखाने, जिसमें लगातार काम चलता है। वहां के कर्मचारियों को भी अवकाश देना है। इस दिन के बदले किसी दूसरे दिन काम नहीं कराया जाएगा।
इन जिलों में रहेगी छुट्टी
13 मई को यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग मतदान होगा। ऐसे में लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, बहराइच में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके एक दिन पहले रविवार पड़ रहा है तो लोगों को दो दिन की छुट्टी मिलेगी।
Published on:
12 May 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
