जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (B) में प्रावधान है कि हर व्यक्ति मतदान करने का हकदार है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, 13 मई को सभी व्यावसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। ऐसी फैक्ट्रियां या कारखाने, जिसमें लगातार काम चलता है। वहां के कर्मचारियों को भी अवकाश देना है। इस दिन के बदले किसी दूसरे दिन काम नहीं कराया जाएगा।
इन जिलों में रहेगी छुट्टी
13 मई को यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग मतदान होगा। ऐसे में लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, बहराइच में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके एक दिन पहले रविवार पड़ रहा है तो लोगों को दो दिन की छुट्टी मिलेगी।