
File Photo of Money and wife
PPF Investment देश भर में हर कोई एक सरल और ज्यादा प्रॉफ़िट वाली स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहता है। ताकि उसका भविष्य सुरक्षित रहे। ऐसे में PPF में इनवेस्टमेंट से लगभग रिटर्न गारटीड मिलता है। बल्कि Income Tax में 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की एक्सट्रा छूट भी मिलती है। वहीं अगर आप शादी शुदा हैं तो इसका लाभ दोगुना हो जाता है।
PPF में इन्वेस्टमेंत लिमिट खत्म होने के बाद भी मिलेगा मौका
PPF निवेश की लिमिट खत्म होने के बाद भी निवेशक के पास पैसे बचे रह जाते हैं और उसे निवेश के विकल्प की तलाश रहती है. ऐसे में अगर आप शादी शुदा है या शादी करने जा रहे हैं इसका फाइदा दोगुना मिलता है। क्योंकि वो अपनी पत्नी या पति के नाम पर PPF अकाउंट खोलकर उसमें अलग से 1.5 लाख रुपये और निवेश कर सकते हैं।
Tax Expert की सलाह पत्नी या पति के नाम का इस्तेमाल करें
Tax Expert जितेंद्र वर्मा के मुताबिक अपने लाइफ पार्टनर के नाम पर PPF अकाउंट खोलने से निवेशक के PPF निवेश की लिमिट भी दोगुनी हो जाएगी। हालांकि तब भी इनकम टैक्स छूट की सीमा तब भी 1.5 लाख रुपये ही होगी. भले ही आपको इनकम टैक्स में छूट 1.5 लाख मिले। PPF निवेश की लिमिट दोगुनी होकर 3 लाख रुपये हो जाती है.
Income हर कैटेगरी को अलग अलग बेनीफिट
E-E-E कैटेगरी में आने की वजह से निवेशक को PPF के ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स छूट मिलती है. क्लबिंग प्रावधानों का असर नहीं इनकम टैक्स के सेक्शन 64 के तहत आपकी ओर से पत्नी को दी गई किसी राशि या गिफ्ट से हुई आय आपकी इनकम में जोड़ी जाएगी. हालांकि PPF के मामले में जो कि EEE की वजह से पूरी तरह से टैक्स फ्री है, क्लबिंग के प्रावधानों का कोई असर नहीं पड़ता है.
NPS, Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट के साथ लिंक कराएं
जब भविष्य में आपके पार्टनर का PPF खाता मैच्योर होगा, तब आपके पार्टनर के PPF खाते में आपके शुरुआती निवेश से होने वाली आय को आपकी आय में साल दर साल जोड़ा जाएगा। इसलिए ये विकल्प शादीशुदा लोगों को PPF खाते में अपना योगदान को दोगुना करने का मौका भी देता है। उन लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प बताया जाता है। जो कम जोखिम उठाना चाहते हैं और वे NPS, म्यूचुअल फंड जैसे मार्केट लिंक्ड निवेश नहीं करना चाहते हैं, जहां जोखिम का खतरा ज्यादा रहता है। आपको बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए PPF की ब्याज दर 7.1 परसेंट तय की गई है।
Published on:
09 Feb 2022 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
