4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘खुद को ‘अर्बन नक्सली’ की भूमिका में ढाल चुके हैं राहुल गांधी’, केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद अपने को पूरी तरह 'अर्बन नक्सली' की भूमिका में ढाल चुके हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jun 11, 2025

keshav prasad maurya

PC: IANS

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आजादी के बाद से कम्युनिस्टों को ढोते-ढोते कांग्रेस थकी नहीं और अब उसके नए 'एंग्री यंग मैन' राहुल गांधी खुद अपने को पूरी तरह 'अर्बन नक्सली' की भूमिका में ढाल चुके हैं। न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका में उनका कोई भरोसा नहीं है। यह लोकतंत्र की सेहत के लिए कतई ठीक नहीं है।

इसके पहले भी कहा था पाकिस्तान का प्रवक्ता

इसके पहले भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता करार दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी पूरी तरह से ‘बेलगाम’ हो चुके हैं और उनके बयानों की दिशा अब स्पष्ट रूप से राष्ट्रहित के विरुद्ध दिखाई देने लगी है। मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह भारतीय सेना पर बार-बार अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं, वह उन्हें एक जिम्मेदार सांसद नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रवक्ता की भूमिका में खड़ा कर देता है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का स्वर न तो देश की जनता के अनुरूप होता है, न ही भारत की संप्रभुता और सुरक्षा की भावना के साथ मेल खाता है - बल्कि उनकी भाषा और भाव-भंगिमा में विदेशी ताकतों की 'डिक्टेशन' साफ झलकती है। केशव ने कहा कि जब-जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करता है, तब-तब राहुल गांधी की 'ज़ुबान पाकिस्तानी' हो जाती है। मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर देश की सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर हमारे जवानों के शौर्य और बलिदान का अपमान करते हैं।

आपको बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कांग्रेस और सपा को लगातार घेर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने अखिलेश यादव को कौशाम्बी वाले मुद्दे को लेकर पलटवार किया था। अब उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद अपने को पूरी तरह 'अर्बन नक्सली' की भूमिका में ढाल चुके हैं।