
देहरादून में प्रशासन की टीमों ने किताबों की दुकानों में छापेमारी की
Raids On Book Shops:स्कूलों में किताबों के नाम पर चल रहे बड़े खेल का उत्तराखंड के देहरादून में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कई किताबों की दुकानों में छापेमारी की। कई स्कूलों में किताबों के कवर बदलकर कमाई का खेल चल रहा था। मामला संज्ञान में आने पर डीएम सविन बंसल ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की जांच सौंपी थी। शनिवार को पूरी टीम शहर में उतारकर किताबों की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम हर गिरि और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की टीमों ने कल ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड और नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड के साथ ही यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर छापेमारी की। डीएम सविन बंसल के मुताबिक यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो और ब्रदर पुस्तक भंडार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस में मुकदमा दर्ज करावाया गया है। बताया कि स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक को भी जब्त किया गया है।
देहरादून में निजी स्कूलों की मनमानी से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने बीते रोज ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कमेटी गठित की। यह कमेटी शिकायतों की जांच करके रिपोर्ट देगी। जिलेभर में नया सत्र शुरू होने से पहले ही निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अभिभावक और तमाम संगठन स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published on:
30 Mar 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
