19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलयात्री ध्यान दें:आज नहीं चलेगी संपर्क क्रांति, फरवरी तक 38 दिन रहेगी निरस्त

Sampark Kranti canceled:कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों को माह में कुछ दिन निरस्त करने का निर्णय लिया है। संपर्क क्रांति, लालकुआं-आनंद विहार एक्सप्रेस आज यानी मंगलवार को भी निरस्त रहेंगी। इतना ही नहीं ये ट्रेन फरवरी तक 38 दिन निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 03, 2024

Sampark Kranti will be canceled today due to fog

आज संपर्क क्रांति निरस्त रहेगी

Sampark Kranti canceled:ठंड के साथ ही कोहरे का कहर शुरू हो गया है। इसके चलते विजिविलटी काफी कम हो गई है। कोहरे के कारण आए दिन रेलगाड़ियां और हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। आने वाले दिनों में कई रेल सेवाएं निरस्त होने वाली हैं। उत्तराखंड में आज भी संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है। कोहरे के बीच ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए पटरियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह के मुताबिक कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आज संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है। आगे भी कई ट्रेनें निरस्त होने वाली हैं।

आगे ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

● टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19, 26, जनवरी में 2, 9, 16, 23, 30 तथा फरवरी में 6, 13, 20 और 27 को निरस्त रहेगी।

● सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18, 25 , जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 तथा फरवरी में 5, 12, 19 और 26 को निरस्त रहेगी।

● टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31, जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी।

● शक्तिनगर -टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 , जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 और 26 को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें- Weather Update:जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर जानें आईएमडी का ताजा अपडेट

इन तिथियों पर नहीं चलेगी संपर्क क्रांति

काठगोदाम और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 और फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।