
आज संपर्क क्रांति निरस्त रहेगी
Sampark Kranti canceled:ठंड के साथ ही कोहरे का कहर शुरू हो गया है। इसके चलते विजिविलटी काफी कम हो गई है। कोहरे के कारण आए दिन रेलगाड़ियां और हवाई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। आने वाले दिनों में कई रेल सेवाएं निरस्त होने वाली हैं। उत्तराखंड में आज भी संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है। कोहरे के बीच ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए पटरियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह के मुताबिक कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आज संपर्क क्रांति को निरस्त किया गया है। आगे भी कई ट्रेनें निरस्त होने वाली हैं।
● टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 5, 12, 19, 26, जनवरी में 2, 9, 16, 23, 30 तथा फरवरी में 6, 13, 20 और 27 को निरस्त रहेगी।
● सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 11, 18, 25 , जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 तथा फरवरी में 5, 12, 19 और 26 को निरस्त रहेगी।
● टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31, जनवरी में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 तथा फरवरी में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी।
● शक्तिनगर -टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 , जनवरी में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 तथा फरवरी में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 और 26 को निरस्त रहेगी।
काठगोदाम और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच संचालित होने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31, जनवरी में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 और फरवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।
Published on:
03 Dec 2024 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
