23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे के कारण कैंसिल हुईं 276 ट्रेनों में से 75 यूपी की, बलिया-वाराणसी की ट्रेनें डायवर्ट

NTES ने कोहरे की वजह से कई ट्रेनों में बदलाव किया है। यूपी समेत कई राज्यों से जाने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल, डाइवर्ट और कैंसिल किया गया है। नीचे पूरी लिस्ट हमने लगाई है, लिस्ट देख सकते हैं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 17, 2023

trainn.jpg

यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है। घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। इंडियन रेलवे की वेबसाइट NTES यानी नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के मुताबिक,17 जनवरी, 2023 को 276 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही 16 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 7 ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है।

अगर आप 17 जनवरी यानी मंगलवार को रेल से सफर करने वाले हैं, तो स्टेशन जाने से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें। हमने यहां रीशेड्यूल और डायवर्ट हुई ट्रेनों की लिस्ट दे दी है। सबसे नीचे हमने कैंसिल ट्रेेनों की पूरी लिस्ट भी लगाई है।

7 ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल
भारतीय रेलवे के जारी किए गए लिस्ट के अनुसार, कोहरे की वजह से 7 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। इसमें से कुछ ट्रेनें बलिया से सियालदह, आजमगढ़ से कोलकाता, छपरा से सारनाथ, वाराणसी से मुंबई के बीच चलती हैं।

रीशेड्यूल हुईं 16 ट्रेनें
04998 फिरोजपुर कैन्ट लुधियाना स्पेशल एक्सप्रेस
06654 रामेश्वरम मदुरई स्पेशल एक्सप्रेस
12142 पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
12295 संघमित्रा एक्स्प्रेस
12716 अमृतसर नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस
13106 बलिया सियालदाह एक्सप्रेस
13138 आजमगढ कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
14623 पातालकोट एक्सप्रेस
14624 पातालकोट एक्सप्रेस
15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस
18175 हटिया झारसुगुडा एक्सप्रेस
18478 कलिंगा उत्कल एक्स्प्रेस
22178 वाराणसी छ. शिवाजी महाराज एक्सप्रेस
36844 बर्दवान हावड़ा जं.लोकल

डाइवर्ट हुईं 7 ट्रेनें
04444 नई दिल्ली गाजियाबाद स्पेशल
11057 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस
12549 दुर्ग जम्मू तवी एक्सप्रेस
14649 सरयु यमुना एक्सप्रेस
19167 साबरमती एक्स्प्रेस
19168 साबरमती एक्स्प्रेस
22705 तिरुपति जम्मू तवी हमसफर

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


यूपी के अलावा इन राज्यों पर पड़ेगा असर
ट्रेनों के रद्द करने से और दूसरे बदलाव की वजह से यूपी के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, नई दिल्ली, पंजाब, असम, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत कई राज्यों पर असर पड़ेगा।