10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किस ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन

Railways new facility रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है। यह सुविधा बच्चों के लिए है। जी, रेलवे ने बच्चों के लिए बेबी बर्थ शुरू किया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने ट्रेन में छोटे बच्चों के लिए विशेष बर्थ बनाए हैं। इस बेबी बर्थ की वजह से महिलाओं को बहुत अधिक राहत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किसी ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन

Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किसी ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन

रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है। यह सुविधा बच्चों के लिए है। जी, रेलवे ने बच्चों के लिए बेबी बर्थ शुरू किया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने ट्रेन में छोटे बच्चों के लिए विशेष बर्थ बनाए हैं। इस बेबी बर्थ की वजह से महिलाओं को बहुत अधिक राहत मिलेगी। जिस ट्रेन में बेबी बर्थ शुरू किया गया है उसका नाम लखनऊ मेल है। लखनऊ मेल के थर्ड एसी कोच में दो सीटों पर बेबी बर्थ का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को पहली बार यह कोच दिल्ली से लखनऊ पहुंचा। इस बर्थ के आवंटन के लिए क्रिस जल्द ही साफ्टवेयर में प्रावधान करेगा। जिससे आरक्षण के समय बच्चों के साथ सफर करने वाली दो महिलाओं के पीएनआर पर बर्थ का आवंटन किया जा सकेगा।

बेबी बर्थ मांओं को गिफ्ट

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12229/12230 लखनऊ मेल में नवजात शिशु के लिए विशेष बर्थ की व्यवस्था की गई है। मदर्स डे के मौके पर बेबी बर्थ मांओं को समर्पित किया गया है। रेखा शर्मा ने बताया कि, ट्रेन के बी-4 कोच की लोअर बर्थ 12 व 60 के साथ बेबी सीट का प्रावधान किया गया है। इससे महिलाओं को शिशुओं के साथ सफर करना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :Indian Railways: रात की यात्रा पर रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, जान लीजिए वरना देना होगा जुर्माना

बेबी बर्थ फोल्ड हो सकेगी

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली व लखनऊ मंडल के मेकेनिकल अफसरों ने सीट को ऐसा डिजाइन किया है कि जब जरूरत पड़े तो बेबी बर्थ को फोल्ड कर ले। इन बेबी बर्थ में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं हैं।

यह भी पढ़ें : रेलवे की नई सुविधा, भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन श्री रामायण यात्रा की आसान किस्‍तों में कर सकते हैं सफर, बस इतनी देनी होगी ईएमआई

फीडबैक के बाद होगा विचार

सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि, लखनऊ मेल में बेबी बर्थ की व्यवस्था की महीनेभर तक मॉनिटरिंग की जाएगी। उन सीटों पर शिशुओं के साथ सफर करने वाली महिलाओं से फीडबैक लेने के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी। अगर फीडबैक सही रहा तो दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।