
Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किसी ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन
रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है। यह सुविधा बच्चों के लिए है। जी, रेलवे ने बच्चों के लिए बेबी बर्थ शुरू किया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने ट्रेन में छोटे बच्चों के लिए विशेष बर्थ बनाए हैं। इस बेबी बर्थ की वजह से महिलाओं को बहुत अधिक राहत मिलेगी। जिस ट्रेन में बेबी बर्थ शुरू किया गया है उसका नाम लखनऊ मेल है। लखनऊ मेल के थर्ड एसी कोच में दो सीटों पर बेबी बर्थ का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को पहली बार यह कोच दिल्ली से लखनऊ पहुंचा। इस बर्थ के आवंटन के लिए क्रिस जल्द ही साफ्टवेयर में प्रावधान करेगा। जिससे आरक्षण के समय बच्चों के साथ सफर करने वाली दो महिलाओं के पीएनआर पर बर्थ का आवंटन किया जा सकेगा।
बेबी बर्थ मांओं को गिफ्ट
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12229/12230 लखनऊ मेल में नवजात शिशु के लिए विशेष बर्थ की व्यवस्था की गई है। मदर्स डे के मौके पर बेबी बर्थ मांओं को समर्पित किया गया है। रेखा शर्मा ने बताया कि, ट्रेन के बी-4 कोच की लोअर बर्थ 12 व 60 के साथ बेबी सीट का प्रावधान किया गया है। इससे महिलाओं को शिशुओं के साथ सफर करना आसान हो जाएगा।
बेबी बर्थ फोल्ड हो सकेगी
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली व लखनऊ मंडल के मेकेनिकल अफसरों ने सीट को ऐसा डिजाइन किया है कि जब जरूरत पड़े तो बेबी बर्थ को फोल्ड कर ले। इन बेबी बर्थ में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं हैं।
फीडबैक के बाद होगा विचार
सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि, लखनऊ मेल में बेबी बर्थ की व्यवस्था की महीनेभर तक मॉनिटरिंग की जाएगी। उन सीटों पर शिशुओं के साथ सफर करने वाली महिलाओं से फीडबैक लेने के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी। अगर फीडबैक सही रहा तो दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
Updated on:
10 May 2022 06:26 pm
Published on:
10 May 2022 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
