20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert:फिर लौटेगी ठंड, आठ फरवरी से तीन दिन बारिश और पहाड़ों में हिमपात के आसार

Rain Alert:राज्य में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आठ फरवरी से विभिन्न जिलों में लगातार तीन दिन बारिश हो सकती है। साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 06, 2025

There is a possibility of rain due to western disturbance becoming active from February 8

आठ फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं

Rain Alert:मौसम दो दिन बाद फिर तल्ख तेवर दिखा सकता है। इन दिनों उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दो दिन पहले राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी। बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में अचानक ठंड लौट आई है। राज्य के पर्वतीय जिलों में आज सुबह काफी पाला गिरा हुआ था। इसके कारण पहाड़ में हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। हालांकि दिन में साफ धूप खिलने से आज कुछ हद तक ठंड से राहत मिली। आईएमडी देहरादून के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। आठ फरवरी तक उत्तराखंड में फिर से एक विक्षोभ सक्रिय होने के आसार नजर आ रहे हैं। उस विक्षोभ के कारण राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में आठ से 10 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही 35 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की भी संभावना है।

कल साफ रहेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में कल मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि राज्य के पर्वतीय इलाकों में कल भी पाला गिरने की संभावना बनी रहेगी। पाला गिरने से सुबह के वक्त पर्वतीय इलाकों में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में 11 और 12 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के आसार नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में शामिल होने पहुंचे पैतृक गांव