27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert: चक्रवाती तूफान असना की बढ़ी रफ्तार, मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इससे उमस बढ़ गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम ?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 01, 2024

Rain Alert Cyclonic storm Asna increased IMD issued alert of heavy rain in these districts

Rain Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। लखनऊ समेत कई जिलों में इस समय आसमान में बादल छाए हुए हैं। लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर कई इलाकों में झमाझम बारिश होनी संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान असना उत्तर- पूर्व अरब सागर पर है। यह भारतीय तट से उत्तर -पूर्व और उत्तर- पश्चिम अरब सागर पर पश्चिम- उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह तूफान 1 सितंबर की सुबह तक अपनी तीव्रता बनाए रखेगा। इसके बाद अगले 24 घंटों के लिए यह पश्चिम दक्षिण और पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। 2 सितंबर की सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा।

डिप्रेशन में बदला तूफान

पश्चिम मध्य और उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र 31 अगस्त, 2024 को 5:30 बजे डिप्रेशन में बदल गया। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 31 अगस्त की मध्यरात्रि के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच कलिंगापट्टनम के पास उत्तरी आंध्र प्रदेश तट और समीपवर्ती दक्षिण ओडिशा तट को पार करने की उम्मीद है।

डिप्रेशन कई राज्यों में होगी भारी बारिश

समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब पूर्वोत्तर अरब सागर बने हुए तूफान के केंद्र से होते हुए जलगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने हुए डिप्रेशन की ओर बढ़ रही है।

दक्षिण गुजरात से केरल तट तक समुद्र तल पर अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 67 डिग्री पूर्व देशांतर से 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:चारधाम यात्रा के दूसरे चरण के लिए धामी सरकार ने की तैयारी, ऐसे करवा सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

इन जिलों में भारी बारिश होनी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बुलंदशहर, कानपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ बाराबंकी समेत 45 जिलों में भारी बारिश होनी संभावना है। इस दौरान करीब 40 किमी रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।