
Prateik Babbar
लखनऊ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के अभिनेता बेटे प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड सान्या सागर से बुधवार को लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित एक रिसोर्ट में शादी की। जिसके बाद होटल ताज में रिसेप्शन रखा गया है। उद्योगपतियों से लेकर राजनीति की बड़ी हस्तियां इसमें शिरकत कर रही हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सहारा प्रमुख सुब्रत राय रिसेप्शन में पहुंच चुके हैं। इनके अलावा हरियाणा कांग्रेस के चुनाव प्रभारी बनाए गए दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद भी होटल ताज पहुंच चुके हैं। गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी भी वहां मौजूद है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी रिसेप्शन में पहुंच चुकी हैं। मायावती के आगमन से पहले उनकी सिक्योरिटी ने ताज होटल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था। इसी के साथ मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव व उनकी पत्नी अपर्णा यादव भी रिसेप्शन में पहुंची हैं। इससे पहले मंगलवार को लखनऊ में हुई हल्दी व मेहेंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें प्रतीक और सान्या दोनों काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। हल्दी और मेहंदी सेरेमनी सान्या के फार्महाउस में ही रखी गई थी, जिसमें केवल करीबी लोग ही शामिल थे।
राहुल-अखिलेश भी आएंगे-
आज के शादी समारोह में राजनीति जगत से शामिल होने वाले दिग्गजों की फेहरिस्त लंबी है। इसमें अपने दो दीवसीय अमेठी दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम शामिल है। साथ ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मुलायम समेत यह लोग भी होंगे शामिल-
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा आदि भी शादी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
Updated on:
23 Jan 2019 11:14 pm
Published on:
23 Jan 2019 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
