
Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh Tweet to Amit Shah
Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh Tweet: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अमित शाह (Amit Shah) को टैग करते हुए अक्षय प्रताप सिंह से अपने पुराने विवाद का जिक्र किया है।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। 27 जून यानी आज एक पोस्ट ने फिर तहलका मचा दिया है। दरअसल, भानवी सिंह ने राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह से चल रहे अपने पुराने विवाद मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की मांग की है।
भानवी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे देश के गृहमंत्री @AmitShahOffice से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें। @EOWDelhi प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध (संख्या 13/2023, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दर्ज) के मामले में बचाने की कोशिश कर रही है”।
भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ी को लेकर मामला दर्ज कराया था। भानवी और अक्षय एक कंपनी साथ में मिलकर चलाते थे। भानवी ने आरोप लगाया था कि अक्षय ने उनके जाली दस्तखत कर कंपनी के ज्यादातर शेयर ले लिए थे। इस मामले में राजा भैया ने भाई अक्षय का समर्थन किया था।
Updated on:
27 Jun 2024 09:10 pm
Published on:
27 Jun 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
