29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया को साली और घरवाली ने दी नई टेंशन, भानवी सिंह ने किया ‘बवाल का Tweet’

Raja Bhaiya: यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के फैमिली विवाद में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। अब राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट किया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Sep 10, 2023

Raja Bhaiya

राजा भैया के तलाक की सुगबुगाहट, पत्नी भानवी से हो रहे हैं अलग

Raja Bhaiya: यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के फैमिली विवाद में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। अब राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट किया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है।

भानवी सिंह के इस ट्वीट से फिर एक बार सियासी पारा गरमा गया है। शिकायती पत्र में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी समेत अन्य लोगों पर कंपनियों के शेयर में हिस्सेदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर और लेनदेन का आरोप है।

राजा भैया की साली ने कही थे ये बात

इससे पहले राजा भैया की फैमिली में जारी विवाद के बीच साली की भी एंट्री हो चुकी। साली की शिकायत पर 4 सितंबर को हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक न्यूज के वायस चेयरमैन सहित 4 लेागों पर FIR दर्ज हो चुकी है। इसमें आरोप है कि चैनल ने जीजा से उनके रिलेशन की झूठी खबर चलाकर चरित्र हनन किया है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर बड़ी ब्रेकिंग: जनवरी की इस तारीख को PM MODI उतारेंगे पहली आरती, होगी प्राण प्रतिष्ठा

हजरतगंज इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वालीं राजा भैया की साली ने 30 अगस्त को शिकायत की थी कि 28 अगस्त की शाम को एक चैनल ने राजा भैया और भानवी सिंह के फैमिली विवाद पर एक कार्यक्रम प्रसारित किया था। इसमें उनके जीजा राजा भैया से अवैध संबंध बता दिए थे।

क्या है पूरा विवाद
भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी। भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक मांगा है। दोनों के चार बच्चे हैं। भानवी सिंह ने 2022 में राजा भैया पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों का आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। इस मामले में कोई में सुनवाई चल रही है।

Story Loader