
UP News: लखनऊ के चिनहट स्थित सैफरन होटल में राजस्थान के जालौर निवासी दवा व्यापारी निलेश भंडारी (38) का शव बाथरूम में बिना कपड़ों के पाया गया। व्यापारी ने होटल में अपनी महिला मित्र को पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। सोमवार दोपहर शव मिलने के बाद महिला मित्र होटल से भाग गई। घटना की सूचना होटल स्टाफ ने पुलिस को दी, जिसके बाद परिवार को जानकारी दी गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओ चिनहट भरत पाठक ने बताया कि निलेश भंडारी ने तीन दिन पहले सैफरन होटल में कमरा नंबर 205 बुक कराया था। साथ में एक महिला भी थी, जिसकी पहचान उन्होंने पत्नी डिंपल के तौर पर दी थी। पानी की समस्या के कारण उन्हें कमरा नंबर 208 दिया गया। सोमवार दोपहर करीब दो बजे होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि निलेश बाथरूम में बेसुध हालत में पड़े हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय निलेश की महिला मित्र ने बाथरूम में उन्हें बेसुध देखा और शोर मचाया। होटल स्टाफ के पहुंचने पर महिला पर्स और एक डायरी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कमरे से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिसमें महिला का नाम डिंपल लिखा था।
होटल में महिला मित्र के साथ ठहरे व्यापारी निलेश भंडारी की मौत के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी डिंपल से संपर्क किया। डिंपल बेंगलुरु में रहती हैं। पुलिस ने होटल में मिले आधार कार्ड की फोटो व्हाट्सएप के जरिए परिवार को भेजी। जांच में पता चला कि आधार कार्ड निलेश की पत्नी डिंपल का है। फिलहाल, पुलिस महिला मित्र की तलाश में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में व्यापारी के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार शाम को निलेश की पत्नी डिंपल बेंगलुरु से लखनऊ पहुंचीं। इसलिए पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Updated on:
12 Jul 2025 04:16 pm
Published on:
22 Jan 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
