
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पिछड़ो की इतनी चिंता थी तो वें हाईकोर्ट में अपना वकील क्यों नहीं रखा ?
सपा केवल पिछड़ो के साथ दिखावा कर रही है। वह बताएं ना कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने पिछड़े वर्ग के लिए क्या किया? सिर्फ ओबीसी वर्ग के नाम पर राजनीति करते हैं।”
यह भी पढ़ें: केशव मौर्य बोले- अखिलेश बचाएं अपने विधायक, कई मेरे संपर्क में हैं
सरकार ने गलती को मान लिया है : राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर कहा कि सरकार ने पिछड़ो के लिए जो आरक्षण बनाया। उसमें कहीं ना कहीं सरकार से चूक हुई। जिसके वजह से कोर्ट ने रद्द कर दिया। अब सरकार ने इस बात को मान लिया है कि ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर सरकार से चूक हुई है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने पिछड़ों वर्ग के लिए आयोग का गठन कर दिया है।
बिना आरक्षण के चुनाव नहीं करवाएंगी सरकार
राजभर ने कहा कि सरकार कह रही है कि बिना आरक्षण के निकाय चुनाव नहीं कराया जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी और उनके नेता इस बात को कह रहे हैं। सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग बनाने के बाद करके सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दायर की है। कोर्ट में इस बारे में सुनवाई करेगा और फैसला सुनाएगा।
6 महीनों के लिए टल चुका है निकाय चुनाव
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब निकाय चुनाव 6 महीने के लिए टल चुका है। अब चुनाव करवाने में 6 महीना चला जाएगा। आप चाहे कोई जितना भी कोशिश कर लें चुनाव 6 महीने से कम नहीं लगने वाला है क्योंकि जो कमेटी बनी है वह 75 जिलों का सर्वे करेगी और 1 दिन में 75 जिलों का सर्वे नहीं हो पाएगा। ऐसे में कागज पत्र तैयार करना सारी प्रक्रियाओं में समय लगेगा, जिसमें 6 माह का समय लगेगा।
Updated on:
29 Dec 2022 09:58 pm
Published on:
29 Dec 2022 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
